डीएएलएड छात्र की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

खबर शेयर करें -

बागेश्वर। कोतवाली पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत सैंज निवासी 26 वर्षीय डीएएलएड छात्र की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है। उसका शव पौड़ीधार के जंगल में 200 मीटर नीचे खाई में मिला है। वह गुरुवार की शाम से गायब चल रहा था। परिजन रातभर उसकी खोजबीन करते रहे, लेकिन कहीं पता नहीं चला। दूसरे दिन शव मिलने के बाद से परिजन बेसुध हैं।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से अल्मोड़ा जिले के माला गांव निवासी आनंद सिंह यहां सैंज में किराये के मकान में रहते हैं। उनका पुत्र 26 वर्षीय शुभम उर्फ शिवम सिंह डीएलएड का छात्र है। इससे पहले उसने बीएड किया है।

यह भी पढ़ें -  ब्रेकिंग : केदारनाथ: हादसे का शिकार हुआ क्रिस्टल हेलिकॉप्टर, एमआई-17 की टोचन चेन टूटने की वजह से क्रैश

वह स्कूटी लेकर घर से निकला था, लेकिन घर नहीं लौटा। रातभर परिजन उसे ढूंढते रहे, लेकिन सका कहीं पता नहीं चला। इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। परिजनों की तहरीर के बाद पुलिस भी खोजबीन में जुट गई। शुक्रवार की सुबह उसका शव पौड़ीधार के जंगल में 200 मीटर खाई में बरामद हुआ है। उसकी स्कूटी सड़क किनारे खड़ी थी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर उसका पंचनामा भरा और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्प्ताल भेज दिया। मामले की जांच कर रहे एसआई सतपाल ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। युवक ने खाई में छलांग लगाकर अपनी जान दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का असली कारण सामने आएगा। मृतक की मां कविता बिष्ट एक निजी स्कूल में शिक्षिका है, जबकि पिता खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में लिपिक के पद पर तैनात हैं। उनका एक और पुत्र है। घटना के बाद से क्षेत्र में शोक की लहर है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999