अविलम्ब दुरस्त की जाएगी क्षतिग्रस्त सोलरफेंसिंग:-दुम्का

खबर शेयर करें -


हल्दूचौड़। तराई केंद्रीय वन प्रभाग के जंगल से सटे तमाम गावों के किसानों की फसलों को बचाने हेतु लगाई गयी सोलर फेंसिंग एक सप्ताह पूर्व तेज हवा के झोकों से क्षतिग्रस्त हो गयी थी जिसके चलते ग्रामीणों में जंगली हाथियों की घुसपैठ का भय बना हुआ था ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक नवीन दुम्का से क्षतिग्रस्त फेंसिंग को अविलम्ब दुरस्त कराने की मांग की थी।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, राज्य सरकार को दिया आदेश, कहा- सभी जिलों में बनाए अतिक्रमण शिकायती एप

ग्रामीणों की समस्या को गम्भीरता से लेते हुए विधायक दुम्का ने वन महकमे के आलाधिकारियों को क्षतिग्रस्त फेंसिंग का निरीक्षण कर जल्द ठीक किये जाने के निर्देश दिए जाने पर रविवार को उनके प्रतिनिधि मुकेश दुम्का ने वन क्षेत्राधिकारी उमेश आर्या के साथ क्षतिग्रस्त फेंसिंग का स्थलीय निरीक्षण किया इस दौरान वन क्षेत्राधिकारी उमेश आर्य ने ग्रामीणों को शीघ्र क्षतिग्रस्त फेंसिंग दुरस्त करने को आस्वस्त किया।
जंगली हाथियों से ग्रामीणों की फसलों को बचाने के उद्देश्य से शुरू की गयी इस योजना की शुरूआत से लगने लगा था कि हाथी गांव तक प्रवेश नहीं कर पाएंगे पर अब धीरे-धीरे देखरेख के अभाव में ये फेंसिंग दम तोड़ती जैसी दिखाई देने लगी विगत दिनों तेज हवा के चलते उक्त लाइन कई जगह क्षतिग्रस्त हो गयी जिस पर ग्रामीणों ने विधायक नवीन दुम्का से क्षतिग्रस्त सोलर फेंसिंग को ठीक कराए जाने की गुहार लगायी थी।इधर आज विधायक के निर्देशों पर विधायक प्रतिनिधि मुकेश दुम्का वन क्षेत्राधिकारी उमेश आर्य द्वारा सोलर फेंसिंग को जल्द ठीक किये जाने को आस्वस्त किये जाने पर ग्रामीणों ने विधायक व वनाधिकारियों का आभार ब्यक्त किया है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999