मा0 मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत द्वारा मुख्यमंत्री घोषणाओं की प्रगति से संबंधित जनपद बागेश्वर की वीसी के माध्यम से समीक्षा बैठक ली गयी, जिसमें मा0 विधायक बागेश्वर चन्दन राम दास, कपकोट बलवंत सिंह भौर्याल उपस्थित रहे।
उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देशित करते हुए कहा कि वे मा0 मुख्यमंत्री घोषणा अन्तर्गत किये जाने वाले विभिन्न निर्माण एवं अन्य कार्यों को गुणवत्तापूर्ण रूप में निर्धारित प्रक्रिया के अनुरूप जल्द से जल्द कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने इस दौरान विधायकों से भी मुख्यमत्रीं घोषणा के अन्तर्गत की गयी प्रगति एवं लम्बित घोषणाओं के संबंध में धरातलीय जानकारी लेते हुए सुझाव भी दिये। वीसी में जिलाधिकारी विनीत कुमार द्वारा मा0 मुख्यमंत्री को विभिन्न लम्बित मुख्यमंत्री घोषणाओं के अद्यतन स्थिति के संबंध में विधान सभावार विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी जिस पर मा0 मुख्यमंत्री द्वारा संबंधित विभाग को तत्काल नियमानुसार कार्यवाही करते हुए बजट आदि आवंटन करने के निर्देश दिये गये।
वीसी के उपरान्त जिलाधिकारी द्वारा संबंधित विभागों को यह भी निर्देश दिये कि जिन विभागों की योजनायें पूर्ण हो चुकी है वे उनका जल्द से जल्द धरातलीय क्रियान्वयन सुनिश्चित करें ताकि जन सामान्य को इन घोषणाओं का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो सके। साथ ही ऐसे विभाग जिनकी घोषणाओं के संबंध में बजट आदि प्राप्त होना है वे इस संबंध में तत्काल पत्राचार करना सुनिश्चित करें जिसमें कार्य की भौतिक प्रगति के संबंध में स्पष्ट उल्लेख किया जाय ताकि शासन से संबंधित कार्य हेतु बजट आवंटित हो सके।