रेलवे ट्रैक पर मिले शव की हुई शिनाख्त

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। यहां बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के रेलवे ट्रैक पर रविवार की सुबह मिले शव की शिनाख्त हो गयी है। पुलिस के अनुसार मृतक युवक की शिनाख्त दीपक सिंह (27) पुत्र भूपाल सिंह बिष्ट निवासी ग्राम बचकांडे, जिला अल्मोड़ा से हुई हैै। दीपक यहां हल्द्वानी के एक होटल में सैफ के पद पर कार्यरत था।

गौरतलब है कि थाना बनभूलपुरा को रविवार की सुबह सूचना मिली की इन्द्रानगर में रेलवे ट्रेक पर पटरी में दो हिस्सों में कटा हुआ शव पड़ा है। पुलिस सूचना मिलती ही मौके पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त करने की कोशिश की। लेकिन मृतक के पास पड़े सुसाइड नोट व मोबाइल में पैटर्न लॉक होने की वजह से कुछ जानकारी नहीं हो पायी थी।

यह भी पढ़ें -  पेपर लीक मामले में इनामी आरोपियों की तलाश में यूपी में छापे, भाजपा नेता समेत तीन फरार

बाद में पुलिस ने मोबाइल का पैटर्न लॉक खुलवाया और और मृतक के चचेरे भाई भीम सिंह से संपर्क साधा। इस पर भीम सिंह मौके पर पहुंचा और शव की शिनाख्त 27 वर्षीय दीपक बिष्ट पुत्र भूपाल सिंह बिष्ट निवासी ग्राम बचकांडे, अल्मोड़ा के रूप में की।

मृतक यहां एक होटल में सैफ के पद पर कार्यरत था। उसने पुलिस को बताया कि मृतक का पिछले चार साल से एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसके चलते वह बीते काफी दिनों से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था।

यह भी पढ़ें -  श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 2500 से अधिक लोगों ने कराई स्वास्थ्य की जॉच, वितरित की निःशुल्क दवाईयां

बीती शाम भी वह आईटीआई, धानमिल में रहने वाली अपनी बहन के घर जाने की बात कहकर निकला था। इधर सूचना मिलने पर मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। इधर थाना प्रभारी नीरज भाकुनी का कहना है कि मामले में तहरीर आने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के अनुसार प्राथमिक जांच में प्रेम प्रसंग में आत्महत्या का मामला लग रहा है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999