गंगोत्री हाईवे पर आया मलबा, आवाजाही बाधित, सड़कों के दोनों ओर लगा लंबा जाम

खबर शेयर करें -



उत्तरकाशी में दोपहर बाद हुई भारी बारिश के बाद ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर मलबा आने से मार्ग बाधित हो गया है। ऐसे में सड़कों के दोनों ओर लंबा जाम लग गया है।

उत्तराखंड में मौसम अब करवट बदलने लगा है। भारी बारिश के बाद गंगोत्री हाईवे पर आगराखाल ओर फाकोट के बीच भारी मात्रा में मलबा और पत्थर आ गए। गनीमत ये रही की कोई यात्री उस दौरान मार्ग में नहीं था। वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था। हालांकि मलबा और पत्थर हाईवे बंद हो गया।

यह भी पढ़ें -  एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में नैनीताल पुलिस की कार्यवाही में बनभूलपुरा दंगे में शामिल अन्य 02 उपद्रवी गिरफ्तार, अभी तक कुल 94 उपद्रवियों को भेजा जेल

सड़कों के दोनों ओर लगा लंबा जाम
मलबा हाईवे पर आने की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। ऑल वेदर रोड कर्मचारी बीआरओ के मजदूरों की मदद से सड़क खोलने का काम शुरू कर दिया है। प्रशासन की ओर से एक तरफ से वाहनों को धीरे-धीरे कर निकाला जा रहा है।

मौके पर पुलिसकर्मी तैनात

यह भी पढ़ें -  लालकुआं में हुए दंगल में नेपाल के लक्की थापा के साथ-साथ पंजाब के विक्की पहलवान ने जीते सर्वाधिक मुकाबले

जानकारी के अनुसार मामले को लेकर थाना अध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि व्यवस्था बनाने के लिए मौके पर पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं। जल्द ही मार्ग को सुचारू कर खोल दिया जाएगा।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999