दिल्ली-दून हाईवे बंद! यहां लगे भूकंप के तीव्र झटके! तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6

खबर शेयर करें -

देहरादून।यहाँ मोहंड डॉट मंदिर के बीच धसी सड़क, भारी वाहनों की अवहझायी हुई बंद, भारी वाहनों को मोहंड व आशारोड़ी चेक पोस्ट पर रोका।

भूकंप के तीव्र झटकों से हिला जापान, तीव्रता: रिक्टर स्केल पर 6 मापी गई
जापान एक बार फिर भूकंप के झटकों से हिल उठा। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6 मापी गई है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज ने बाताय कि कि जापान के होक्काइडो में 6.0 तीव्रता का भूकंप आया है।

यह भी पढ़ें -  एक हफ्ते फिर बढ़ा कॉविड कर्फ्यू,sop जारी

फिलहाल जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।तुर्किए में भी भूकंप की खबर है। समाचार एजेंसी रायटर्स के मुताबिक पूर्वी तुर्किए में तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूविज्ञान केंद्र ने रिक्टर स्केल पर इन झटकों की तीव्रता 5.2 दर्ज की है। भूकंप की वजह से कई इमारतें क्षतिग्रस्त हुई हैं और कई लोग घायल भी हुए हैं।

Advertisement