देहरादून: उत्तराखंड शासन ने शिक्षा विभाग के अधिकारी दमयंती रावत को वित्तीय नियमों को ताक पर रख 20 करोड़ के हस्तांतरण मामले में दोषी पाया है, जिसके बाद उन पर कार्यवाही की तैयारी की जा रही हैl
दमयंती रावत के ऊपर 20 करोड़ की धनराशि को बिना किसी सक्षम स्तर से अनुमति लिए कर्मचारी राज्य बीमा निगम को कर्ज हस्तांतरित करने का आरोप लगा है l
शिक्षा विभाग की खंड शिक्षा अधिकारी दमयंती रावत ने उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड देहरादून के सचिव के पद पर रहते हुए वित्तीय नियमों का उल्लंघन किया। यह धनराशि गैर प्रशासनिक वित्तीय स्वीकृति प्राप्त परियोजना कोटद्वार में मेडिकल कालेज के लिए की गई।
शिक्षा सचिव रविनाथ रमन ने इस मामले में 29 जून 2022 को श्रम आयुक्त की अध्यक्षता में तीन अधिकारियों की जांच समिति गठित कर उपलब्ध साक्ष्यों एवं तथ्यों के आधार पर जांच रिपोर्ट मांगी थी। जिसके बाद प्रकरण की जांच रिपोर्ट आ चुकी है। जांच में महिला अधिकारी को दोषी पाया गया है।
इस मामले में विभाग अंतिम कार्रवाई से पहले विधि विभाग से राय ले रहा है। उन्हें सेवा से बर्खास्त किया जा सकता, लेकिन फिर से वह किसी सेवा के लिए आवेदन कर सकती हैं या फिर वर्तमान पद से एक पद नीचे किया जा सकता है।