उपमुख्यमंत्री का बड़ा ऐलान, 11 दिन की तपस्या में लीन हुए पवन कल्याण, जानें क्यों

खबर शेयर करें -



आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में मिलावट का मामला चर्चा में है। इस बीच आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने शनिवार को बड़ा ऐलान किया है। उन्होनें कहा कि वह प्रसाद के रुप में वितरित किए जाने वाले तिरुपति के लड्डूओं में पशु चर्बी की कथित मिलावट की घटना सामने आने के बाद भगवान वेकेंटेश्वर को प्रसन्न करने के लिए 11 दिनों की तपस्या करेंगे।

यह भी पढ़ें -  हरिद्वार और नैनीताल-ऊधम सिंह नगर संसदीय सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों की आज हो सकेगी घोषणा

उन्होनें एक्स पर कहा 11 दिन की तपस्या के बाद, मैं तिरुमाला श्री वेंकटेश्वर स्वामी के दर्शन करूंगा। बता दें कि फिल्म इंडस्ट्री से राजनीति में आए पवन कल्याण ने कहा कि वह गुंटूर जिले के नंबुरु में श्री दशावतार वेंकेटेश्वर स्वामी मंदिर में रविवार से अनुष्ठानिक तपस्या शुरु करेंगे।

पवन कल्याण ने एक्स पर क्या लिखा?
पवन कल्याण ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि, “हमारी संस्कृति, आस्था, विश्वास और श्रद्धा की धर्मधुरी, श्री तिरुपति बालाजी धाम के प्रसाद में, कुत्सित प्रयासों के तहत, जो अपवित्रता का, संचार करने की कोशिश की गई, उससे मैं व्यक्तिगत स्तर पर, अत्यंत मर्माहत हूँ, और सच कहूं तो, अंदर से अत्यंत छला गया, महसूस कर रहा हूँ। प्रभु वेंकटेश्वर से, मेरी प्रार्थना है कि, इस दुःख के क्षण में हमें, और समस्त सनातनियों को, अपनी अहैतुकी कृपा से, सबलता प्रदान करें। मैं अभी इसी क्षण, भगवन से क्षमा प्रार्थी हो, प्रायश्चित दीक्षा हेतु, प्रण सिद्ध कर रहा हूँ, और ग्यारह दिवसीय उपवास हेतु, धर्म संकल्पित हो रहा हूँ। ग्यारह दिवसीय, प्रायश्चित दीक्षा, के उत्तरार्ध में, एक और दो अक्टूबर को, मैं तिरुपति जाकर, प्रभु के साक्षात दर्शन कर, क्षमा प्रार्थी हो, विनती करूंगा और तब, भगवन के समक्ष, मेरे प्रायश्चित दीक्षा की, पूर्णाहूति होगी

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999