भगत के प्रयसों से 10 करोड़ की लागत से कालाढुंगी में बिछेगा सड़कों का जाल
लंबे समय से शाशन स्तर पर कालाढुंगी विधानसभा के अंतर्गत लांबित पड़े कार्यों को लेकर कैबिनेट मंत्री श्री बंशीधर भगत लगातार एक के बाद एक बड़ी योजनाओं को पूर्ण करने में जुटे थे। उनकी मेहनत रंग लाती दिख रही है।
कालाढुंगी विधानसभा के विधायक प्रतिनिधि श्री विकास भगत ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को विभिन्न सड़कों के लिए राज्य योजना के अंतर्गत कालाढुंगी विधानसभा में 10.7 करोड़ की लागत से कोटाबाग में गुरुणी नाले एवं 47 कि.मी की योजनाओ को शासन से स्वीकृति मिल चुकी है।
विकास भगत ने बताया कि प्रमुख रूप से कालाढूंगी विधानसभा के अलग-अलग क्षेत्रों के निवासियों द्वारा अपने मोहल्ले और गांवो के संपर्क मार्गों के निर्माण की मांग की गई थी।
जिसमें किशनपुर कोटली, गेबुवा फिचा, हिमतपुर गेबुवा, मूसाबंगर से तुषानावड होते हुए पतलिया मार्ग, गिनती गांव से बहरीचौक, कोटाबाग एवं बैलपड़ाव के प्रमुख मार्ग, चुनाखान मदनवेल, कालादूंगी, भीमपुरी, कमोला, चकलुवा, गुलजार बंकी, रामपुर, खड़कपुर, हिम्मतपुर बैजनाथ, हल्दूपोखडा नायक, हल्दूपोखरा दरम्वाल,चाँदनीचौक घुड़दौड़ा, आनदपुर, फुलचौड, दैवलचौड बंदोंबस्ती, मानपुर पश्चिम, किशनपुर घुडदौड़ा एवं विधानसभा की अन्य सड़कें शामिल हैं। शेष सड़कों को भी जल्द स्वीकृत कराने के लिए वे प्रयासरत हैं।
भाजपा पश्चिमी मंडल अध्यक्ष नवीन भट्ट, कोटाबाग मंडल अध्यक्ष जोगा मेहरा, कालाढुंगी मंडल अध्यक्ष महेंद्र सिंह डिगारी, कमल नयन जोशी, कमल पांडे ,सुरेश गौड़, विनोद बुधलाकोटी, हरीश धौंडियाल समेत समस्त क्षेत्रवासियों ने खुशी जाहिर करते हुए भगत जी का आभार व्यक्त किया।