राज्य में पुलिस महकमे से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जानकारी के अनुसार नशा तस्करों पर एसटीएफ की टीम की ओर से की गई कार्रवाई के बाद चल रही जांच में कॉल डिटेल के आधार पर 8 पुलिसकर्मियों की ओर हिस्ट्रीशीटर नशा तस्कर से सांठगांठ सामने आई है. इन पुलिसकर्मियों को ट्रांसफर पहाड़ी जिलों में कर दिया गया है.ज्वालापुर थाना क्षेत्र में एसटीएफ देहरादून की टीम ने 16 अप्रैल को छापा मारते हुए हिस्ट्रीशीटर सत्तार उसके भतीजे राहिल और एक महिला को गिरफ्तार किया था इसके साथ ही नशा तस्करों से सांठगांठ रखने के आरोप में ज्वालापुर कोतवाली के सिपाही अमजद हुआ नारकोटिक सेल में तैनात सिपाही रईस राजा को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था इसके साथ ही दोनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड भी किया गया.पुलिस ने पिछले दिनों में नशा तस्करों पर गैंगस्टर के तहत मुकदमा भी दर्ज किया इसके साथ ही डीजीपी ने जांच के आदेश दिए थे जांच में 8 पुलिसकर्मियों के हिस्ट्रीशीटर सत्तार से फोन पर बात करने की जानकारी सामने आई है.
जिसके बाद डीआइजी गढ़वाल नीरू गर्ग ने सभी पुलिसकर्मियों को पहाड़ चढ़ा दिया है एसएसपी सेंथिल अबुदई ने बताया कि हेड कांस्टेबल विकास बलूनी को चमोली ज्वालापुर कोतवाली के सिपाही रविंद्र नेगी,मनमोहन को भी चमोली इनके अलावा हेमंत नारकोटिक्स सेल में तैनात सत्येंद्र चौधरी और दूसरे कोतवाली में तैनात विनोद, जयप्रकाश, हुकुम सिंह का ट्रांसफर रुद्रप्रयाग कर दिया गया है.