चमोली के दिगंबर बिष्ट का वन पंच नॉक आउट, फिर नहीं उठा हरियाणा का MMA फाइटर.. VIDEO

Ad
खबर शेयर करें -

चमोली: उत्तराखंड के पहाड़ियों का दम पूरी दुनिया देख रही है। रुद्रप्रयाग के अंगद बिष्ट, उत्तरकाशी के अंशुल जुबली और भी कई एमएमए फाइटर हैं जिन्होंने देश और विदेश के बड़े-बड़े फाइटर को धूल चटाई है। पहाड़ के एमएमए फाइटरों का जलवा इस समय पूरी दुनिया देख रही है।

video link- https://youtube.com/shorts/D8DOaNHjlXQ?si=o-XeFtC9LN7Mppbv

अपने जबरदस्त पंच के लिए मशहूर चमोली के दिगंबर सिंह बिष्ट अपनी सफलता का परचम तो लहरा रहे हैं साथ ही उत्तराखंड और चमोली जिले का नाम भी रोशन कर रहे हैं। उत्तराखंड के MMA फाइटर दिगंबर सिंह रावत ने एक बार फिर से अपनी सफलता का परचम लहराया हैं। दिगंबर ने हरियाणा के नीरज पंघाल को हराकर जीत हासिल की है। इससे पहले भी 2023 में दिगम्बर ने नीरज को नाकआउट किया था।

यह भी पढ़ें -  बनभूलपुरा हिंसा में नैनीताल पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी,06 उपद्रवियों को 02 अवैध तमन्चा, 06 जिन्दा कारतूस व 02 खोखे के साथ किया गिरफ्तार,

2.5 मिनट में दिखाए दिन में तारे
दिगंबर सिंह रावत चमोली जिले में स्थित छोटे से गांव आली मज्याडी के मूल निवासी हैं। दिगंबर सिंह के कोच रुद्रप्रयाग के सुपरस्टार MMA फाइटर अंगद बिष्ट हैं। दिगंबर ने आज तक एक भी प्रोफेशनल फाइट में हार का सामना नहीं किया है। दिगंबर सिंह रावत ने NFN 16 की मुख्य प्रतियोगिता में हरियाणा के नीरज पंघाल को 2.5 मिनट में TKO करके जीत हासिल की है।

यह भी पढ़ें -  बड़ी खबर पूर्व सीएम के अचानक बिगड़ी हालत

दिगंबर सिंह रावत ने अब तक कई अंतरराष्ट्रीय मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स (MMA) चैंपियनशिप जीती हैं, जिनमें 2018 में सुपर फाइट लीग, 2019 में ब्रेव कॉम्बैट फेडरेशन फाइट और 2021 में मैट्रिक्स फाइट नाइट शामिल हैं। इस युवा MMA फाइटर से गुरु अंगद बिष्ट को भी बहुत उम्मीदें हैं। ये विडियो भी देखिये

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999