भोजन माता की मेहनत लाई रंग बेटी ने लहराया आईआईटी में परचम उत्तराखंड का बढ़ाया मान

खबर शेयर करें -

।बेरीनाग नगर पंचायत के भट्टीगाँव निवासी रश्मि पन्त बचपन से मेधावी रही है। रश्मि पंत ने पूरे देश को दिखा दिया कि दुनियां में कुछ भी असंभव नहीं है, बस लगन और मेहनत होनी चाहिए। मंजिल तक आप पहुंच जाओगे। पिथौरागढ़़ की रश्मि पंत ने आईआईटी परीक्षा में अखिल भारतीय स्तर पर 49 रैंक प्राप्त पूरे देश में अपनी प्रतिभा का डंका बजाया है।

वर्तमान में रश्मि कुमाऊं विवि के डीएसबी परिसर नैनीताल में बीएससी की छात्रा है। रश्मि की सफलता पर जहां एक ओर उसके परिवार में खुशी का माहौल है, वहीं आईआईटी में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल भी गौरवान्वित किया है। मूलरूप से पिथौरागढ़ जिले के भट्टीगांव बेरीनाग निवासी रश्मि पंत ने आईआईटी परीक्षा में अखिल भारतीय स्तर पर 49रैंक प्राप्त किया है, जिसके बाद उनका आई आईटी कानपुर में चयन हुआ है। वह वर्तमान में कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल से बीएससी कर रही है। रश्मि की माता प्रभा पन्त विद्यालय में भोजनमाता हैं। जो स्कूल में खाना बनाती है।

यह भी पढ़ें -  सरदार बल्लभ भाई पटेल की 146वीं जयन्ती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में बडे हर्षोंल्लास के साथ मनाई


मां की मेहनत और बेटी की लगन ने आज पूरे देशभर मेें सफलता की नई कहानी लिख डाली है। रश्मि ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय भट्टीगांव बेरीनाग से कक्षा-1 से 5 तक अध्ययन किया। कक्षा -5 उत्तीर्ण कर कक्षा-6 से 12 तक की पढ़ाई राजकीय बालिका इंटर कालेज बेरीनाग से प्राप्त की। वर्तमान में कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल से बीएससी कर रही है। रश्मि की माता प्रभा पन्त विद्यालय में भोजनमाता का कार्य करती है। रश्मि ने अपनी इस उपलब्धि से भट्टीगांव व पूरा बेरीनाग क्षेत्र का नाम रोशन किया है। रश्मि पंत की इस उपलब्धि पर विधायक फकीर राम टम्टा ,ब्लाक प्रमुख विनिता बाफिला ,नगर पंचायत अध्यक्ष हेम पंत, प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका गंगा आर्या, राजकीय बालिका इण्टर कालेज की प्रधानाचार्या उषा पंत ने बधाई एवम शुभकामनाएं दी है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999