आपदा प्रबंधन सचिव ने किया घटनास्थल का निरीक्षण, अगले 24 घंटे में श्रमिकों तक पहुंचेगी रेस्क्यू टीम

Ad
खबर शेयर करें -

उत्तरकाशी में निर्माणाधीन सुरंग में हुए भूस्खलन के बाद बचाव अभियान दूसरे दिन भी जारी है। बचाव दल की टीम सुरंग में फंसे मजदूरों तक आज रात या कल सुबह तक पहुंच सकती है।
आपदा प्रबंधन सचिव ने किया घटनास्थल का निरीक्षण
सोमवार को मुख्यमंत्री के बाद सचिव आपदा प्रबंधन रंजीत सिन्हा ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रेस्क्यू टीमों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। बताया जा रहा है कि आज शाम या कल सुबह तक रेस्क्यू टीम मजदूरों तक पहुंच पाएगी। टनल में फंसे मजदूर यूपी, बिहार, झारखंड और ओडिशा के बताये जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें -  गोरापड़ाव एक कमरे में युवती और तीन युवक अश्लील हरकतें करने की सूचना पर पुलिस पहुँची

अगले 24 घंटे में श्रमिकों तक पहुंचेगी रेस्क्यू टीम
एनडीआरएफ के डीआईजी गम्भीर सिंह चौहान ने बताया कि टनल में फंसे मजदूर बचाव टीम के संपर्क में हैं। राहत बचाव कार्य 24 घंटे चल रहा है। उन्होंने बताया कि बचाव टीम ने 40 फीसद मलबा हटा दिया है। जबकि 50 मीटर का दायरा अब भी बाकी है।

यह भी पढ़ें -  भाजपा एक बार फिर सत्ता में वापस आने के लिए तैयारी में जुटी

सुरक्षित बताए जा रहे सभी मजदूर

.
संभावना जताई जा रही है कि आज रात या कल सुबह तक रेस्क्यू टीम टनल के अंदर फंसे मजदूरों तक पहुंच पाएगी। वहीं मजदूरों को टनल के अंदर ही पाईप की मदद से भोजन सप्लाई की जा रही है। अंदर फंसे सभी श्रमिक सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें -  मण्डलायुक्त दीपक रावत ने सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट निर्माण कार्यों की प्रगति के संबंध में निमार्ण संस्था एवं प्रोजेक्ट मैनेजर एडीबी के गीतेश सैनी के साथ गहनता से समीक्षा की
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999