जिलाधिकारी विनीत कुमार ने आक्सीजन जनरेशन प्लांट का किया निरीक्षण

खबर शेयर करें -

बागेश्वर

जिलाधिकारी विनीत कुमार द्वारा जनपद के ट्रामा सेंटर में निर्मित 25 बेड की क्षमता वाले कोविड केयर सेंटर हेतु स्थापित किये जा रहे प्रथम आक्सीजन जनरेशन प्लांट का धरातलीय निरीक्षण कर आक्सीजन जनरेशन प्लांट हेतु की गयी विभिन्न तैयारियों आदि के संबंध में जानकारी ली गयी। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा कार्यदायी संस्था को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में स्थापित होने वाले 250 एलपीएम के इस प्रथम आक्सीजन जनरेशन प्लांट की स्थापना हेतु निर्धारित प्रक्रिया के अनुरूप आवश्यक कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करें उन्होंने प्लांट स्थापित करने आये इंजिनियरों से भी वार्ता कर प्लांट के तकनीकी पहलूओं को भी समझा। जिलाधिकारी ने कहा कि आक्सीजन जनरेशन प्लांट स्थापित होने से जहॉ जनपद की विभिन्न प्रकार के आक्सीजन सिलेंडरों पर निर्भरता कम होगी वहीं दूसरी ओर आक्सीजन के क्षेत्र में जनपद आत्मनिर्भर हो सकेगा, जिससे विभिन्न प्रकार की समस्याओं का समाधान संभव होगा। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग एवं कार्यदायी संस्था को गुणवत्तापूर्ण रूप में आक्सीजन जनरेशन प्लांट की स्थापना करने के निर्देश दिये। 
उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन लगातार जिला अस्पताल एवं सीएचसी स्तर तक आक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाने की दिशा में कार्यरत है, जिसके परिणाम स्वरूप आज 250 एलपीएम वाले प्रथम आक्सीजन जनरेशन प्लांट की स्थापना जनपद स्तर पर की गयी है। निरीक्षण के दौरान संबंधित इंजिनियरों द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया कि यह आक्सीजन जनरेशन प्लांट 25 बेड वाले कोविड केयर सेंटर के लिए 24x7 की तर्ज पर आक्सीजन उपलब्ध कराने हेतु सक्षम है जो वातावरण से वायु को खींचकर उसके शुद्ध आक्सीजन बनाते हुए मरीज तक उपलब्ध करायेगा। उन्होंने जिलाधिकारी को यह भी अवगत कराया कि प्लांट आज पूर्णत: स्थापित किया जायेगा जिसका 17 जून 2021 को ट्रायल किया जायेगा। 
उल्लेखनीय है कि यह आक्सीजन जनरेशन प्लांट जमुना किशनगिरी गोस्वामी द्वारा उपलब्ध कराया गया है इसके अतिरिक्त व्यवसाय गोपाल गोस्वामी द्वारा 91 फलोमीटर भी उपलब्ध कराये गये है। जमुना किशनगिरी गोस्वामी एवं गोपाल गोस्वामी द्वारा उपलब्ध करार्इ गयी सामग्री के लिए जिलाधिकारी द्वारा उनका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कोविड-19 के मरीजों के उपचार हेतु उनके द्वारा दिये गये इस योगदान को सदैव याद रखा जायेगा। 

इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ बी0डी0जोशी, रेखा गोस्वामी, संतोष गोस्वामी, अशोक लोहनी, अधिशासी अभियनता ग्रामीण निर्माण विभाग रमेश चन्द्र, मुख्य चिकित्साधीक्षक लक्ष्मण सिंह बृजवाल सहित संबंधित इंजिनियर मौजूद थे।

यह भी पढ़ें -  जनपद बागेश्वर में टीका उत्सव मनाने की तैयारी

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999