जिलाधिकारी विनीत कुमार कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत महिला समूह को आजीविका हेतु रोजगार उपलब्ध

खबर शेयर करें -

बागेश्वर:-

जिलाधिकारी विनीत कुमार द्वारा वर्तमान कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत महिला समूह को आजीविका हेतु रोजगार उपलब्ध कराने के दृष्टिगत नवीन पहल करते हुए उन्हें वर्तमान में सामान्य कोविड मरीजों आदि को प्रदान की जाने वाली दवार्इयों की किट तैयार करने के कार्य हेतु लगाये जाने के निर्देश दिये है। इस कार्य के लिए समूह को मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में प्रशिक्षण के उपरान्त तैनात किया जायेगा। इस पहल से जहॉ एक ओर कोविड मरीजों आदि को दी जाने वाली दवार्इयों की किट तैयार की जा सकेगी वहीं दूसरी ओर वर्तमान कोविड संक्रमण के दृष्टिगत इन समूहों को रोजगार भी उपलब्ध हो सकेगा। उल्लेखनीय है कि समूह द्वारा तैयार की जाने वाली मेडिकल किट विशेषज्ञों एवं चिकित्सकों के निर्देशन में तैयार की जायेगी जिसका वितरण होम आर्इसोलेट किये गये कोविड मरीजों आदि को किया जायेगा। 

वहीं दूसरी ओर जिलाधिकारी के निर्देशन में जनपद में कोविड मरीजों के उपचार हेतु बेहतर सुविधा को सुनिश्चित कराने के दृष्टिगत जनपद में 05 नये वेंटिलेटर भी मगवायें गये है इस प्रकार जनपद में पूर्व में स्थापित 04 एवं नवीन 05 वेंटिलेटर को मिलाते हुए 09 वेंटिलेटरों की व्यवस्था सम्भव हो सकी है जिसके माध्यम से जहॉ एक ओर कोविड मरीजों को बेहतर चिकित्सीय सुविधायें उपलब्ध हो सकेगी वहीं दूसरी ओर बागेश्वर जैसे पर्वतीय जनपद में चिकित्सीय सुविधाओं का स्तर भी बढेगा। इसके साथ ही जिलाधिकारी द्वारा जनपद में 06 नये आर्इसीयू बैड स्थापित करने के भी निर्देश दिये जा चुके है। इससे पूर्व में स्थापित आर्इसीयू बैड के अतिरिक्त नवीन आर्इसीयू बैड स्थापित होने से जनपद में मरीजों का बेहतर चिकित्सीय उपचार संभव हो सकेगा।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  यहां पुलिस टीम ने सेक्स रैकेट का किया भंडाफोड़, 4 महिलाओं समेत 5 लोग गिरफ्तार,अन्य की तलाश जारी

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999