स्वच्छ गंगा मिशन के अंतर्गत गठित जिला गंगा समिति की बैठक जिला कार्यालय में हुईआयोजित

खबर शेयर करें -

स्वच्छ गंगा मिशन के अंतर्गत गठित जिला गंगा समिति की बैठक जिला कार्यालय में आयोजित हुई। जिमसें सरयू व गोमती नदी जो आगे चलकर गंगा नदी में मिलती है उन्हें प्रदूषण मुक्त करना एवं जीर्णोद्धार किया जाना है। इस हेतु गंगा स्वच्छता पखवाडा के अंतर्गत जनपद में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे, जिसमें जिला गंगा समिति के माध्यम से आगामी 26 मार्च को नदी घाटों पर स्वच्छता अभियान, श्रमदान, गंगा आरती, गंगा स्वच्छता शपथ तथा पदयात्रा रैली, आदि कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।जिलाधिकारी विनीत कुमार ने कहा कि 26 मार्च को प्रात: 08.00 बजे से पूर्व नुमाईश खेत में सभी अधिकारी एवं कर्मचारी एकत्रित होंगे, उसके उपरांत स्वच्छता जागरूकता रैली जो शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए निकलेंगी, इसके उपरांत सरयू घाट पर सफाई अभियान चलाया जायेगा, इस हेतु अधि0अधि0 नगर पालिका दस्ताने व बैंग आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि समिति का मुख्य उद्देश्य गंगा की सहायक नदी सरयू एवं गोमती में प्रदूषण कम करना, नदी मे सीवर व उद्योगो का प्रदूषित पानी रोकना तथा नदी के तलहटी पर कच्चा, पक्का निर्माण को रोकने के साथ ही नदियो को स्वच्छ रखने हेतु जनता को जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि नदी किनारे बसे गांवो के प्रधानों एवं नगरों के निकायों के चेयरमैनो को नदी स्वच्छता समिति से भी जोडा जायेगा। उन्होने सड़क महकमे के अधिकारियों को निर्देश दियें कि वे नदी के समानांतर जा रही सड़को के किनारों से कूडा सफाई करने के निर्देश दियें साथ ही नदी किनारे बसे नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों को भी नियमित सफाई करने के निर्दश दियें, ताकि नदी में कूडा न जाने पाए। जिलाधिकारी ने संबंधित सभी अधिकारियों को सरयू-गोमती नदियो को गंदा करने वाली गतिविधियों को चिन्हिकरण करने के साथ ही उसके निस्तारण हेतु कार्ययोजना प्रस्तुत करने के भी निर्देश दियें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत, प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागरी, अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल, परियोजना निदेशक संजय सिंह, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, मुख्य कृषि अधिकारी एसएस वर्मा, अधि0अभि0 जल संस्थान डीएस देवडी, पेयजल निगम वीके रवि, ग्रामीण निर्माण विभाग रमेश चन्द्रा, अधि0अधि0 नगर पालिका सतीश कुमार आदि मौजूद रहे।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन पर संस्था पदाधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999