नहाते वक्त नदी में डूबे पिता-पुत्र, एसडीआरएफ ने शुरु किया सर्च ऑपरेशन

खबर शेयर करें -



टिहरी। टिहरी जनपद के शिवपुरी से आगे गूलर के पास पिता-पुत्र गंगा में डूब गए हैं। एसडीआरएफ ने सर्च ऑपरेशन शुरु कर दिया है।
पुलिस के मुताबिक आज दो मई को थाना लक्ष्मणझूला द्वारा एसडीआरएफ को सूचित किया गया कि शिवपुरी से आगे गूलर के पास दो लोग गंगा नदी में डूब गए है।
सूचना मिलते ही उप निरीक्षक हेमंत डुंगरियाल के नेतृत्व में एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई। पता चला कि संजय थापा, उम्र 52 वर्ष जोकि आर्मी से रिटायर है, अपने परिवार के साथ देवप्रयाग से देहरादून की तरफ जा रहे थे, रास्ते में मालाकुंठी पुल के पास नदी में नहाते संजय थापा का पुत्र आशीष थापा, उम्र 23 अचानक नदी के तेज बहाव की चपेट में आने से बहने लगा, उसे बचाने के लिए उसके पिता संजय थापा ने भी नदी में छलांग लगा दी, जिसके उपरांत दोनों ही नदी में डूब गए। उनकी पत्नी सरिता थापा व एक अन्य पुत्र दिव्यऋषि थापा घटनास्थल पर मौजूद हैं। ये लोग सेलाकुई, देहरादून के रहने वाले है। एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर राफ्ट व डीप डाइविंग के माध्यम से गहन सर्च किया जा रहा है।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  बड़ी खबर-यहाँ अनियंत्रित होकर खाई में गिरा मैक्स वाहन, सात लोग घायल

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999