अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर नावली क्षेत्र में कैंटर असंतुलित होकर कोसी नदी क्षेत्र में जा गिरा। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ व पुलिस टीम रेस्क्यू अभियान चला चालक को सीएचसी गरमपानी पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने चालक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के स्वजनों को भेज दी है।
गुट्टी गांव, बांसबगड़ ( पिथौरागढ़) निवासी पूरन सिंह बिष्ट ( 38) पुत्र नेत्र सिंह बिष्ट सोमवार को पिथौरागढ़ से कैंटर यूके 04सीबी 8839 को लेकर हल्द्वानी की ओर रवाना हुआ। पूरन हाइवे पर नावली क्षेत्र के समीप पहुंचा ही था की एकाएक वह वाहन पर नियंत्रण खो बैठा नतीजतन वाहन असंतुलित होकर हाइवे से करीब से मीटर नीचे कोसी नदी क्षेत्र की ओर जा गिरा। वाहन के गिरने से हाईवे पर आवाजाही कर रहे अन्य वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। सूचना पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 112 पर दी गई। सूचना पर हरकत में आए चौकी प्रभारी खैरना दिलीप कुमार पुलिस व एसडीआरएफ छडा़ ईकाई की टीम को लेकर घटनास्थल की ओर रवाना हो गए। टीम ने रेस्क्यू अभियान शुरु कर गंभीर रुप से घायल चालक को आपातकालीन 108 सेवा के जरिए सीएचसी गरमपानी पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने चालक को मृत घोषित कर दिया। चौकी प्रभारी दिलीप कुमार के अनुसार घटना की सूचना मृतक के स्वजनों को भेज दी गई है। स्वजनों के पहुंचने के बाद शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए नैनीताल भेजा जाएगा।
कोसी नदी क्षेत्र में जा गिरा कैंटर, चालक की मौत
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
👉 +91 94109 39999