हल्दुचौड़ : बिजली विभाग और कैनाल विभाग की अव्यवस्थाओं के चलते लोगों की धान रोपाई अभी तक नहीं हो पाई ।.सरकार के नुमाइंदे लाख दावे करें क्योंकि भाबरी क्षेत्र में सिंचाई का एकमात्र साधन नलकूप विभाग या कैनाल विभाग नलकूप विभाग के पास बिजली नहीं है केनाल विभाग के पास पानी नहीं है कैसे इस क्षेत्र में लोगों की धान की रोपाई हो सकती है क्षेत्र के विधायक और न जनप्रतिनिधि भी इस आंख मुदे खड़े हैं सरकार लाख दावे करें । इस भाबरी क्षेत्र में पानी या तो नलकूप से सिंचाई होती है और या कैनाल विभाग केनाल विभाग से कोई भी नहर दुरुस्त नहीं की है और जब भी अगर कभी पानी गलती से आ भी जाता है तो उसमें पूरा हल्द्वानी का कचरा लेकर आता है ।
केनाल विभाग को चाहिए समय से काश्तकारों के खेतों में पानी पहुंचे हालांकि रोज रेड अलर्ट किया जाता है क्षेत्र में पानी की और कोई व्यवस्था नहीं है। मौसम विभाग ऐसी जानकारी देता है कि जिससे काश्तकार सोचते हैं कि आज पानी बरसेगा मगर पानी बरसने मे डर रहा है । “दादुर मोर किसान मन लागियो घन माही” यह पुरानी कहावत आज चरितार्थ हो रही है । अगर क्षेत्र में बिजली के न होने से और नहरो में कैनाल का पानी ना होने से कैसे क्षेत्र के काश्तकार धान की रोपाई करेंगे विभागीय कर्मचारियों को इसका कोई लेना देना नहीं है अधिकारी चैन की नींद सो रहे हैं , सरकार अपने कर्मचारियों को कह रही है की अलर्ट रहो मगर यह किसी के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है भाबरी क्षेत्र पानी के लिए त्राहिमाम है । सरकार लाख दावे करें फिर भी कर्मचारी और अधिकारी इस काम को अंजाम नहीं दे रहे हैं सरकार को यह चाहिए की कर्मचारी अधिकारी जनता की सेवा में खरे उतरे।