दून की नीलम ध्यानी को है आपकी मदद की दरकार, जुबिन नौटियाल आए आगे, इस बीमारी से जूझ रही

Ad
खबर शेयर करें -


देहरादून: उत्तराखंड की एक बेटी को आपकी मदद की दरकार है। बता दें कि दून की रहने वाली नीलम ध्यानी को आपकी मदद की जरुरत है। नीलम की मदद के लिए गायक जुबिन नौटियाल आगे आए हैं। नीलम की उम्र 24 साल है। नीलम ध्यानी एप्लास्टिक एनीमिया जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही है। नीलम का इलाज दिल्ली के एम्स में चल रहा है। तबीयत में जब कोई सुधार नहीं हुआ तो डॉक्टर का कहना है कि बोन मैरो ट्रांसप्लांट ही एकमात्र विकल्प है। बोन मैरो ट्रांसप्लांट एक जटिल ऑपरेशन होता है, जिसके लिए 25 लाख रुपए का खर्चा आएगा।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड पहुंचे बलिदानी गौतम और वीरेंद्र के पार्थिव शरीर, सीएम धामी ने दी श्रद्धांजलि


आपको बता दें कि एप्लास्टिक एनीमिया एक ऐसी बीमारी है जिसमे शरीर में खून नहीं बनता और बिन खून के जीवित रहना नामुमकिन है। आपको बता दें कि जीने के लिए मरीज को बार बार खून चढ़ाना पड़ता है। ये एक ऐसी बीमारी है, जो बच्चे से लेकर बुजुर्ग किसी को भी हो सकती है। देहरादून की नीलम ध्यानी भी इसी बीमारी स जूझ रही हैं। इस मुश्किल घड़ी में नीलम के परिवार ने आप सभी से मदद की अपील की है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः पेट्रोल पंप पर काम करने वाला अनिल रातोंरात बना करोड़पति, Dream-11 में जीते एक करोड़…

बोन मैरो ट्रांसप्लांट के लिएआने वाला खर्चा बहुत ज्यादा है लेकिन आपकी छोटी सी मदद से नीलम को नई जिंदगी मिल सकती है। प्रख्यात बालीवुड गायक जुबिन नौटियाल अक्सर जरूरतमंदों की मदद को आगे आते हैं। इस बार उन्होंने एप्लास्टिक एनीमिया जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही दून की नीलम ध्यानी की सहायता को हाथ बढ़ाया है। उन्होंने नीलम के उपचार के लिए खुद आर्थिक मदद करने के साथ ही अपने प्रशंसकों से भी मदद की अपील की है। उन्होंने इंटरनेट मीडिया के माध्यम से नीलम के लिए सहयोग मांगा है।

यह भी पढ़ें -  रेलभूमि से अतिक्रमण हटाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट से उम्मीद के बीच प्रशासन और रेलवे ने अतिक्रमण हटाने को लेकर दिया अंतिम अल्टीमेटम

जुबिन नौटियाल नीलम की मदद को आगे आए हैं। आपको हम नीलम ध्यानी की बैंक अकाउंट डीटेल दे रहे हैं।


Bank – HDFC Bank
Name on Acc. – Neelam Dhyani
Acc. Number – 50100241282025
IFSC – HDFC0000044
UPI ID – neelamdhyani@ybl

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999