एक समाज श्रेष्ठ समाज ने नेहा बिष्ट को किया सम्मानित

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी : एक समाज श्रेष्ठ समाज ने कल शुक्रवार शाम को क्वीन्स पब्लिक स्कूल हल्द्वानी में अपना छठा स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। इस दौरान मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। जिसमें एवरग्रीन सीनियर सेकंड्री स्कूल बेरीपड़ाव की सीबीएसई-2022 की कक्षा 12 वीं में 97.4% अंक लाकर स्कूल टॉपर बनी नेहा बिष्ट को मुख्य अतिथि हल्द्वानी नगर निगम के मेयर डॉ जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला ने मोमेंटो व माँ सरस्वती की प्रतिमा देकर सम्मानित किया।

मुख्य अतिथि मेयर डॉ जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला ने कहा कि आज के मोबाइल युग मे बच्चे मोबाइल व टेक्नॉलजी का सदुपयोग करके अपना सुनहरा भविष्य बना सकते है। अब यह बच्चों के ऊपर है, की वह मोबाइल का सदुपयोग करते है, या दुरुपयोग। उन्होंने कहा कि बच्चों को नैतिक शिक्षा का ज्ञान देना जरूरी है, जिससे उनके अंदर संस्कारवान शिक्षा का विकास हो। उन्होंने कहा कि माता पिता बच्चों के प्रथम गुरु होते है, उनकी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी बनती है, कि वह उन्हें अनुशासित रखें और निरंतर उनकी देखभाल करें।
इस दौरान एक समाज श्रेष्ठ समाज के संरक्षक हरीश चंद्र पाण्डे ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि नेहा बिष्ट जैसी मेधावी व प्रतिभाशाली विद्यार्थी को सम्मानित करना संस्था के लिए गर्व की बात है, क्योंकि यह अन्य विद्यार्थियों के लिए भी एक प्रेरणा है। उन्होंने नेहा बिष्ट के बारे में बताया कि इससे पूर्व भी नेहा ने यूबीएसई(उत्तराखंड)-2020 बोर्ड परीक्षा में कक्षा 10 वीं में चिल्ड्रन्स एकेडमी सीनियर सेकंड्री स्कूल हल्दूचौड़ से 95.4% अंक लाकर स्कूल टॉपर बनने के साथ ही उन्होंने तब उत्तराखंड बोर्ड की प्रदेश मेरिट में 14 वां स्थान व जिले में 5 वां स्थान प्राप्त किया था, जिन्हें राज्य सरकार द्वारा देहरादून में भी बाल एवं महिला कल्याण विकास मंत्री रेखा आर्या द्वारा सम्मानित किया गया था, जहां इन्हें मोबाइल व अन्य पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया था। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त तत्कालीन कुमाऊ कमिश्नर अरविंद सिंह ह्यांकी व तत्कालीन जिलाधिकारी सविन कुमार बंसल पुरुस्कृत किया गया तथा इंडियन ऑयल द्वारा भी उन्हें दस हजार की छात्रवृति दी गयी थी, तथा आदर्श प्रेस क्लब हल्दूचौड़, देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल हल्दूचौड़, हल्दूचौड़ ऑनलाइन संस्था तथा मानव उत्थान सेवा समिति लालकुआं व पूर्व ब्लॉक प्रमुख आनंद सिंह दरमवाल द्वारा भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया था।

यह भी पढ़ें -  उपनिर्वाचन के लिए लिये कुल 240 ईवीएम व 240 वीवीपैट का रेंडमाइजेशन


यहां कार्यक्रम में क्वीन्स पब्लिक स्कूल के कक्षा 10 वीं व कक्षा 12 वीं के स्कूल टॉपर्स को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय पावर वेटलिफ्टर मुकेश पाल, क्वीन्स पब्लिक स्कूल के प्रबंधक आरपी सिंह, वरिष्ठ पत्रकार व प्रधान संपादक साकेत अग्रवाल, संस्था के संस्थापक अध्यक्ष योगेंद्र साहू, संरक्षक रूपेंद्र नागर, मॉर्निंग वाकर क्लब के सदस्य सागर चंद, आशा शुक्ला, कनक चंद, योगिता मनोला, काजल खत्री, पूजा लटवाल, लोकेश कुमार साहू, नन्दकिशोर आर्या, बलराम हालदार, मुकेश सरकार, महेश साहू, भावना शाह, पवन शर्मा, साहिल राज, रितिक साहू, विनोद आर्या, सूरज मिस्त्री, सुशील राय, संदीप यादव, दीपक प्रजापति व मुकेश कुमार सहित तमाम लोग उपस्तिथ थे।
इस अवसर पर हुए विराट कवि सम्मेलन में भुवनेश कुमार गुप्ता विराट ने अपने सुंदर मनमोहक संचालन से सभी का मनमोह लिया। यहां कवि सम्मेलन में ओज, हास्य व श्रृंगार की शानदार रसधार वही। यहां वरिष्ठ कवियत्री डॉ मंजू पांडे उदिता ने अपनी कविताओं से कार्यक्रम में शमां बांधा, तो कन्हया लाल स्नेही ने प्यार के भाव को अपनी कविताओं के माध्यम रख कर खूब तालियां बटोरी। तो वही वरिष्ठ कवियत्री दीपा पांडे ने अपनी ओजश्वी कविताओं से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। उदयीमान कवि गोनिया ने अपने कविताओं के रस से खूब हंसाया।

Advertisement