विधानसभा चुनाव में समान विचारधारा वाले दलों से तालमेल कर लड़ेंगे चुनाव

खबर शेयर करें -

अल्मोड़ा:-उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा है कि भाजपा और कांग्रेस प्रदेश की जनता को गुमराह करने का काम कर रहीं हैं। उपपा ने राज्य को नई दिशा दी है।
श्री तिवारी पाटीॅ स्थापना दिवस से पहले पत्रकारों से बातचीत मेंं करते हुए बोले 18 जनवरी 2009 को गैरसैंण में संपन्न महा सम्मेलन में उत्तराखंड में सशक्त वैचारिक संगठन की जरूरत को समझते हुए उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी का गठन किया गया। पार्टी के गठन के बाद से पार्टी द्वारा जनता के हितों से जुड़े मुद्दों को लेकर जो संघर्ष किया गया। उसी के कारण उपपा को प्रदेश में ही नहीं देश में अलग पहचान बनी। श्री तिवारी ने आरोप लगाया कि राज्य गठन के बाद भी भाजपा व कांग्रेस ने जहां जनता को छलने का काम किया वह वहां आए दिन बूथ बूथ मजबूती की बात कह रहे हैं। वह बूथ का धनबल बाहुबल के सहारे हरण करने का प्रयास कर रही है, जबकि उपपा नेे इन 12 सालों में जनता से सीधे से जुड़े मुद्दों पर संघर्ष कर अपनी अलग राजनीतिक पहचान बनाई है। तिवारी ने कहा कि नॉनीसार, डांडा कांडा, नशा नहीं रोजगार दो, शिक्षा स्वास्थ्य की बदहाली सहित विभिन्न आंदोलनों व अन्य जन आंदोलनों की सक्रिय भागीदारी करने के कारण पार्टी कार्यकर्ता आज भी मुकदमा झेल रहे हैं, लेकिन पार्टी इन मुकदमों से घबराने वाली नहीं है उन्होंने कहा कि आज उत्तराखंड की अस्मिता को बचाने का काम केवल उपपा ही कर सकती है।
उन्होंने कहा कि आज प्रदेश सहित देश में चल रहे मजदूर किसान आंदोलन को सरकार कुचलने का प्रयास कर रही है मजदूर व किसान आंदोलन के समर्थन में डट कर खड़ी है। उन्होंने कहा ऐसे में जनता को उपपा का साथ देकर उपपा को मजबूत करने की जरूरत है। उन्होंने आरोप लगाया कि आज पूरा प्रशासन जहां बीजेपी को सत्ता में लाने की जुगत में लगा है, वहीं अल्मोड़ा का जिला प्रशासन बेलगाम हो चुका है। उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में वैचारिक संघर्षों से एकजुट होकर तालमेल की अपील की जाएगी तथा जनता के व्यापक हितों में अपना संघर्ष जारी रखेगी।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  प्यार में पत्नी बनी हैवान, पति को खूब पिलाई शराब फिर प्रेमी के साथ मिल कर दी हत्या, DNA टेस्ट से हुआ खुलासा

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999