नैनीताल। हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश सुधांशु धूलिया का गुवाहाटी हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के पद पर स्थानांतरण होने पर शुक्रवार को हाईकोर्ट में फुल कोर्ट रिफ्रेंस का आयोजन कर उन्हें भावपूर्ण विदाई दी गई। साथ ही हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने भी न्यायमूर्ति धूलिया को विदाई दी। फुल कोर्ट रिफ्रेंस में मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति राघवेंद्र सिंह चौहान ने न्यायमूर्ति सुधांशु धुलिया की कार्यशैली की सराहना की। महाधिवक्ता एसएन बाबुलकर व हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पूरन सिंह बिष्ट ने न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया का जीवन परिचय प्रस्तुत करते हुए कहा कि उनके मार्ग निर्देशन में उत्तराखंड हाईकोर्ट के युवा अधिवक्ताओं को काफी प्रोत्साहन मिलता था। उनके गुवाहाटी जैसे बड़े हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश पद पर स्थानांतरण से उत्तराखण्ड का अधिवक्ता व न्यायिक समाज गौरवान्वित है।इस अवसर पर न्यायमूर्ति सुधांशु धुलिया ने कहा कि उत्तराखंड हाईकोर्ट में अधिवक्ता के बाद मुख्य स्थायी अधिवक्ता, अपर महाधिवक्ता और फिर जज बनने के बाद अधिवक्ताओं से मिले सहयोग को वह हमेशा याद रखेंगे। इस मौके पर बड़ी संख्या में अधिवक्ता व न्यायिक अधिकारी मौजूद रहे।इसके बाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने न्यायमूर्ति धूलिया को भावभीनी विदाई दी।विदाई समारोह में न्यायमूर्ति धूलिया ने अपने वक्तव्य में अधिवक्ताओं से कहा कि सफलता के लिये कठिन मेहनत जरूरी है। खासकर अधिवक्ताओं को खूब अध्ययन के साथ कोर्ट में अपने वाद की पैरवी करनी चाहिये। इस अवसर पर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पूरन सिंह बिष्ट ने कहा कि हाईकोर्ट बार एसोसिएशन न्यायमूर्ति धूलिया की कार्यप्रणाली को हमेशा याद रखेगा। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट बार के सदस्य रहे न्यायमूर्ति धूलिया का गुवाहाटी हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनना उत्तराखंड बार एसोसिएशन के लिये गौरव की बात है। कार्यक्रम का संचालन बार एसोसिएशन के सचिव जयवर्धन कांडपाल ने किया। विदाई समारोह में पूर्व सांसद डॉ. महेंद्र पाल, महाधिवक्ता एसएन बाबुलकर, जीए गजेंद्र सिंह संधू, सीएससी चंद्रशेखर रावत, वरिष्ठ अधिवक्ता अवतार सिंह रावत, एमसी पांडे, एमसी कांडपाल, बीसी पांडे सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।
हाई कोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश के स्थानांतरण पर दी गई भावपूर्ण विदाई
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
👉 +91 94109 39999