पुलिस और नशा तस्कर के बीच मुठभेड़

Ad
खबर शेयर करें -

नशे के खिलाफ हरिद्वार पुलिस का अभियान जारी है. गुरुवार रात पुलिस की टीम पथरी क्षेत्र में सुभाषगढ़ बुढ्ढाहेड़ी के पास चेकिंग अभियान चलाये हुए थी. पुलिस को देख बदमाश ने पुलिस पर फायर झोंक दिया. जवाबी फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लगी है. बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यह भी पढ़ें -  गढ़वाल की पिंडर नदी का पानी कुमाऊं की कोसी नदी में डाला जाएगा जल जीवन मिशन के तहत जुड़ेंगी नदियां

नशे की 900 कैप्सूल बरामद

आरोपी की पहचान बिट्टू पुत्र मोहर सिंह निवासी उतर प्रदेश के रूप में हुई है. घायल तस्कर के पास से पुलिस ने 315 बोर का एक तमंचा और 900 से अधिक नशे की कैप्सूल बरामद की है. पुलिस के अनुसार आरोपी बिट्टू के ऊपर हरिद्वार जिले में अलग-अलग थानों में लगभग 13 से अधिक आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड-मैदानों में घटा कोरोना तो पहाड़ों में चढ़ा परवान,पौड़ी का बुरा हाल

नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी

नशे के खिलाफ हरद्वार पुलिस का अभियान जारी है. हरिद्वार पुलिस की बुधवार देर रात भी ज्वालापुर में एक नशा तस्कर के साथ मुठभेड़ हुई थी. आरोपी उत्तर प्रदेश से हरिद्वार नशे की तस्करी करने के लिए आया था. आरोपी के पास से पुलिस ने 100 ग्राम से अधिक स्मैक बरामद की थी.

यह भी पढ़ें -  वाहन स्वामियों का 65वें धरना जारी रहा उन्होंने आबादी क्षेत्र में बने क्रेशर स्वामियों को चेतावनी देकर आर पार की लड़ाई का ऐलानसरकार को करोड़ों रुपए का राजस्व देने वाली लाइफ लाइन गोला का आखिर भविष्य क्या
Ad
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999