पर्यावरण संरक्षण संघर्ष समिति के द्वारा कल होगा सेंचुरी के खिलाफ हल्द्वानी में एक दिवसीय धरना

खबर शेयर करें -

लाल कुआं क्षेत्र में सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल द्वारा फैलाए जा रहे जल,वायु एवं ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ पर्यावरण संरक्षण संघर्ष समिति बिंदुखट्टा के द्वारा पिछले 2 सालों से अपने आंदोलन को गति देने का निर्णय लिया है बता दे कि इस मामले में समिति ने फैसला किया है कि आंदोलन के प्रथम चरण में कल यानी 7 अगस्त को केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के हल्द्वानी स्थित कार्यालय में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें -  यहां तीन शिक्षकों पर कार्यवाही, तीनो सस्पेंड

इस धरना प्रदर्शन में तराई भाबर बचाओ संघर्ष समिति भी उसका साथ देंगी।संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि इस विभाग के नकारेपन से सेंचुरी मिल के आसपास के लोग प्रदूषण की गंभीर समस्या से नारकीय जीवन जीने को विवश हैं। उक्त धरना प्रदर्शन के दौरान ही आंदोलन की अगली रणनीति तय की जाएगी। उन्होंने सभी प्रदूषण प्रभावित क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कल अधिक से अधिक संख्या में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कार्यालय हल्द्वानी में सुबह 10 बजे पहुंच कर अपने विरोध दर्ज करवाने की अपील की है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999