पर्यावरण संरक्षण संघर्ष समिति के द्वारा कल होगा सेंचुरी के खिलाफ हल्द्वानी में एक दिवसीय धरना

खबर शेयर करें -

लाल कुआं क्षेत्र में सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल द्वारा फैलाए जा रहे जल,वायु एवं ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ पर्यावरण संरक्षण संघर्ष समिति बिंदुखट्टा के द्वारा पिछले 2 सालों से अपने आंदोलन को गति देने का निर्णय लिया है बता दे कि इस मामले में समिति ने फैसला किया है कि आंदोलन के प्रथम चरण में कल यानी 7 अगस्त को केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के हल्द्वानी स्थित कार्यालय में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

इस धरना प्रदर्शन में तराई भाबर बचाओ संघर्ष समिति भी उसका साथ देंगी।संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि इस विभाग के नकारेपन से सेंचुरी मिल के आसपास के लोग प्रदूषण की गंभीर समस्या से नारकीय जीवन जीने को विवश हैं। उक्त धरना प्रदर्शन के दौरान ही आंदोलन की अगली रणनीति तय की जाएगी। उन्होंने सभी प्रदूषण प्रभावित क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कल अधिक से अधिक संख्या में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कार्यालय हल्द्वानी में सुबह 10 बजे पहुंच कर अपने विरोध दर्ज करवाने की अपील की है।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  इंसाफ के लिए तहसील में धरना देंगे ग्रामीण पूरन सुनाल--डेढ़ बीघा जमीन तथा उस पर बने मकान को सरकारी अस्पताल के लिए दान दिए जाने की घोषणा