बेटी के बर्थडे पर मौत की नींद सो गया परिवार

खबर शेयर करें -

मेरठ। टीपीनगर थाना क्षेत्र के शंभूनगर में फाइनेंस कंपनी के मालिक की कोठी में नौकरी दंपत्ति की 4 वर्षीय बेटी समेत दम घुटने से मौत हो गई। कड़ाके की सर्दी से बचने के लिए दंपत्ति ने तीसरी मंजिल पर अपने कमरे में कोयला जला रखा था। रविवार की शाम 4 बजे तक जब कमरे से कोई बाहर नहीं आया तो कोठी के मालिक को शक हुआ। दरवाजा तोड़कर देखा गया तो दंपति बेड पर मृत अवस्था में मिले।

बच्ची की सांसे चलने की वजह से उसे केएमसी अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। एक ओर जहां पूरा साल नए साल के जश्न में डूबा हुआ था वह मेरठ की इस घटना के बाद आस-पास के लोग गम के माहौल में डूबे हुए हैं। दंपति अपने बच्चे के साथ ऐसा सोए की वह नए साल का सूरज तक न देख पाए। इन सब के बीच मासूम बच्ची 14 घंटे तक तड़पती रही। आपको बता दें कि शंभूनकर की कोठी नंबर 171 में ऑटोमोबाइल्स कंपनी के मालिक आलोक बंसल, उनकी पत्नी, मां, बेटी और बेटा रहता है। उसी घर में नेपाल के जिला कैलाली निवासी नौकर चंदर, पत्नी राधा और बेटी अंजलि के साथ रहते थे। चंदर खाना बनाने और पत्नी साफ-सफाई का काम करती थी।

यह भी पढ़ें -  खेल महाकुम्भ -2021 के अन्तर्गत अण्डर -19 बालक-बालिकाओं की प्रदेश स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 25,26 को

कोठी में तीसरी मंजिल पर उन्हें कमरा भी मिला हुआ था। आलोक बंसल के द्वारा मीडिया को बताया गया कि वह शनिवार को पौने नौ बजे पार्टी के लिए होटल चले गए थे। चंदर सारा काम खत्म कर उसी समय कमरे में सोने के लिए गया था। नए साल और बेटी के जन्मदिन के चलते वह लोग देर तक नहीं सोए। रात 2 बजे नीचे से कोयले का तसला लेने के लिए भी चंदर आया हुआ था। हालांकि इसके बाद कब यह सब हुआ इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। घटना के वक्त घर पर आलोक की मां और बेटी ही थी। बेटा दोस्तों के साथ बाहर था और आलोक और उनकी पत्नी होटल गए थे। अगली सुबह परिवार के लोग 11 बजे सोकर उठे और मंदिर में पूजा करने चले गए।

यह भी पढ़ें -  गंगा आरती की भॉति सरयू आरती करने के उद् देश्य से जिलाधिकारी विनीत कुमार की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में जूना अखाडा के महंतो, सीनियर सीटीजन एवं संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की

कोठी में ही पूजा का आयोजन था और इसके लिए 12 बजे पंडित भी आए। परिवार के लोग पूजा में लगे रहे। इस बीच कई बार नौकरानी को फोन लगाया गया लेकिन कोई जवाब नहीं आया। फिलहाल इस घटना के बाद आशंका जताई जा रही है कि कमरा बंद होने के चलते ऑक्सीजन की कमी से तीनों की जान गई है।

यह भी पढ़ें -  ओखलकांडा सड़क हादसे के घायल एक मात्र जीवित मासूम की भी हुई उपचार के दौरान मौत

मामले को लेकर पुलिस को जानकारी दी गई और फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। आलोक बताते हैं कि उन्होंने पहले ही चंदर को कमरे में कोयला सुलगाने से मना किया था। हालांकि उन्हें नहीं पता था कि यही कोयला एक दिन तीन लोगों की मौत का कारण बन जाएगा।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999