भीमताल रामगढ़ ब्लॉक सुयालगाड़ में सड़क न होने से खेतों में फल बर्बाद किसान मायूस

खबर शेयर करें -

भीमताल रामगढ़ ब्लॉक के सुयालगाड़ दडमोटा न आड़ू पुलम सेब नाशपाती गांव के खेतों में ही सड़ रहे हैं । जिससे किसानों में बेहद मायूसी छाई हुई है गांव के लोगों ने कई बार अपने जन प्रतिनिधि से यह शिकायत कि गांव में सड़क न होने से हमारी फसल खेतों में ही सड़ जा रही है उन्होंने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से मांग की है की गांव में सड़क का निर्माण कराया जाए जिससे किसान अपनी उपज को बाजार में भेज कर उचित लाभ ले सके जिससे उनके परिवार का भरण पोषण हो सके । गांव से मुख्य सड़क तक फल सब्जी ले जाने का एकमात्र साधन खच्चर व घोड़े के द्वारा ढोया जाता है जिनका भाड़ा बहुत महंगा होता है।


सड़क की मांग करने वालों में मुख्य रूप से अटल सेना अध्यक्ष युवा मोर्चा कंचन सुयाल मीडिया प्रभारी नीरज सुयाल मनीष सुयाल कैलाश सुयाल राजेंद्र सिंह विनोद सुयाल गुड्डू सुयाल दिनेश सुयाल चंदन सिंह दीपक सुयाल आदि लोग शामिल थे।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  VDO भर्ती परीक्षा गड़बड़ी मामले में शिक्षक गिरफ्तार , हुआ पहले लिंक का खुलासा