रामनगर : बेटे को बचाने की जंग में नदी में डूबने से पिता की मौत

खबर शेयर करें -

रामनगर | कोसी नदी में डूबने से एक 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। घटना के कई घंटों के बाद एसडीआरएफ और रामनगर पुलिस ने व्यक्ति का शव नदी से बरामद किया। व्यक्ति अपने की बेटे की जान बचाने के दौरान नदी में बह गया था। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।


घटना 12 मई दोपहर की है। जहां ढिकुली के पास कोसी नदी में देघाट निवासी 45 वर्षीय खीम सिंह अपने परिवार के साथ नहाने गए थे। इस दौरान उनका बेटा नदी की तेज धारा में बहने लगा। बेटे की चीख-पुकार सुनते ही खीम सिंह ने बिना समय लगाए पानी में छलांग लगा दी और किसी तरह अपने बेटे को बाहर निकाल लिया। लेकिन दुर्भाग्यवश, बेटे को बचाने के बाद खीम सिंह खुद नदी से नहीं निलक पाए और देखते ही देखते गहराई में बह गए। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

यह भी पढ़ें -  पेयजल की मांग को लेकर महिलाओं ने किया SDM कार्यालय का घेराव, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

सूचना मिलते ही रामनगर कोतवाल अरुण कुमार सैनी, एसडीआरएफ टीम के साथ मौके पर पहुंचे। काफी खोजबीन की लेकिन व्यक्ति का कुछ पता नहीं चला। अंधेरा होने के कारण सर्च एंड रेस्क्यू ऑपेशन रोकना पड़ा। अगले दिन 13 मई की सुबह फिर से सर्च ऑपरेशन चलाया गया। जहां कड़ी मशक्कत के बाद खीम सिंह का शव एसडीआरएफ जवानों ने नदी की गहराई से बरामद किया। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999