बागेश्वर: बैजनाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत परिस्थितियों में एक मकान में आग लग गई जहां 11 लोग झूलते हैं घटना में 10 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है जिनको हायर सेंटर रेफर किया गया है बताया जा रहा है की घटना बागेश्वर के गरुड़ विकासखंड के देवनाई रणकुड़ी गांव की है. घटना मंगलवार दिन रात 10:00 की बात की बताई जा रही है. बैजनाथ थाना प्रभारी प्रताप सिंह नगर कोटी ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस सभी घायलों को बागेश्वर जिला अस्पताल को भेजा है.आग से अफरातफरी मच गई.जैसे ही आग लगने की सूचना मिली, गांव के लोग मौके पर पहुंच गए सूचना पर बैजनाथ थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नगरकोटी भी आ गए.सभी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझा लिया.
पुलिस के मुताबिक गांव के ही एक व्यक्ति ने आपसी रंजिश में नशे में धुत होकर एक घर में पहुंचा जहां घर वालों के साथ मारपीट करने शुरू कर दी. इस दौरान नशेड़ी ने एक व्यक्ति की सर फोड़ दिया. इस दौरान पीड़ित परिवार ने नशेड़ी को कमरे में बंद कर दिया. और इसकी सूचना नशेड़ी के परिवार वालों को दी.
आरोप है कि इस दौरान नशेड़ी कमरे में रखें गैस सिलेंडर को खोल दिया और उसमें आग लगा दिया जहां कमरे में बैठे परिवार के सभी सदस्य झुलस गए.
मौके पर पहुंची सभी घायलों को सीएचसी बैजनाथ ले जाया गया यहां प्राथमिक उपचार के बाद 10 को बागेश्वर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. उधर, देर रात कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया
ये लोग आग में झुलसे
मंगला गिरि (18) पुत्र दिवान गिरि, मुकेश (14) पुत्र हरीश गिरि, कुंदन नाथ (32) पुत्र माधवनाथ, भगवती देवी (64) पत्नी मदन राम, बीना (31) पत्नी कुंदननाथ, जगदीश (22) पुत्र शंकर नाथ, कलावती देवी (55) पत्नी शंकरनाथ, जीवन गिरि (35) पुत्र नारायणा गिरि, मुन्नी देवी (45) पत्नी नारायण गिरि, चंपा गोस्वामी (20) पुत्री नारायण गिरि, विनोद गिरि (24) पुत्र नारायण गिरि