भीषण आग में दो मकान जलकर राख. मची चीख-पुकार.

खबर शेयर करें -

रात्रि में गहरी नींद में सोए ग्रामीणों में उस समय हड़कंप मच गया जब अचानक तहसील मोरी के अंतर्गत स्विचांनगांव पट्टी सिंगतुर में आवासीय मकान में आग लग गई जिससे दो मकान जलकर पूरी तरह से राख हो गए इस घटना में एक बैल के भी मरने की सूचना है। घटना की सूचना मिलने के बाद थाना मोरी से अग्निशमन तथा एसडीआरएफ की टीम घटना स्थल पर रवाना हो गई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना उत्तरकाशी जनपद के मोरी क्षेत्र में हुई राजस्व उपनिरीक्षक गुराडी/मोरी ने बताया कि स्वीचाणगाव मे रात को हुये अग्निकांड में 2 आवासीय मकान जलकर क्षतिग्रस्त हुये है। जिसमें 5 परिवार प्रभावित हुये है 01 बैल जलकर मृत हुआ है। (गांव के पूर्व प्रधान) से बात हुई जिंनके द्वारा बताया गया किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई अलबत्ता दोनों मकान जलकर पूरी तरह से राख हो गए हैं जहां लाखों रुपए का नुकसान होने का अनुमान है घटना का आभास होते ही मकान स्वामी की नींद खुलने के बाद वह परिवार सहित मकान से निकल ग गए जिससे बड़ा हादसा टल गया

Advertisement
यह भी पढ़ें -  कैम्प कार्यालय, हल्द्वानी में जिलाधिकारी वंदना ने जनपद में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत होने वाले कार्यों की समीक्षा की

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999