उत्तराखंड घूमने आ रहे पांच युवकों की कार पेड़ से टकराई, तीन दोस्तों ने मौके पर दम तोड़ा

खबर शेयर करें -

एक दुखद हादसे की खबर बड़ौत से सामने आ रही है। जहां पर उत्तराखंड घूमने आ रहे पांच युवकों की कार दुर्घटना का शिकार हो गई है। सोमवार शाम को आई आंधी के वक्त कार पेड़ से टकरा गई। हादसे में तीन दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो घायलों को पुलिस ने रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड सरकार ने जारी की कोरोना काल की नई गाइड लाइन!अब उत्तराखंड आने के लिए कोई रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं


जानकारी के अनुसार तीनों मृतक सरूरपुर गांव के रहने वाले थे। मृतकों में मोनू (32) पुत्र जसवीर, अनिल (38) पुत्र राजपाल और मिंटू (33) पुत्र ओमवीर शामिल हैं। जबकि छोटू उर्फ अश्वनी पुत्र धीर और सोनू पुत्र ओम सिंह घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि पांचों दोस्त शाम तकरीबन पांच बजे कार से देहरादून के लिए चल पड़े। तभी दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर ट्यौढी-बड़ौली गांव के पास आंधी चलने लगी।

यह भी पढ़ें -  यहाँ हुआ सड़क हादसा वहान गिरा खाई में एक कि मौत दो गंभीर घायल

आंधी-बारिश में गाड़ी अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। मोनू, अनिल, मिंटू की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस को सूचना मिली तो तुरंत एक टीम घटनास्थल पर पहुंची। जहां राहगीरों की मदद से तीनों शवों और घायलों को बाहर निकाला गया। बता दें कि घायलों को बड़ौत नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौत की सूचना से परिवार और गांव में मातम फैल गया है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999