हल्द्वानी-नुमाइश में खाद्य सुरक्षा विभाग ने की छापेमारी

खबर शेयर करें -


हल्द्वानी।यहां नुमाइश में आज सुबह खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा छापेमारी की गई। खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा जब तेल की जांच की गई तो उसमें मक्खियां तैरती हुई मिली। गंदे पानी को दुकानों के बाहर ही फेंका जा रहा था जिसमें सड़न पैदा हो गई थी। इसके साथ ही गंदी से बदबू फैल रही थी जिससे बीमारी उत्पन्न होने का खतरा पैदा हो रहा है।

यह भी पढ़ें -  नहाने के दौरान घाट में डूबे बुजुर्ग पर्यटक, SDRF ने शुरू किया रेस्क्यू अभियान

नुमाइश के अंदर जो खाने पीने के स्टॉल लगे हुए हैं उनमें से किसी का फूड लाइसेंस नहीं बना हुआ है। खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने नुमाइश संचालन कर्ता को अगले तीन दिन के अंदर सभी के फूड लाइसेंस बनाने के निर्देश दिए हैं। अगर नुमाइश संचालक द्वारा खाद्य सुरक्षा के नियमों का पालन नहीं किया जाता तो विधिक तौर पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

यह भी पढ़ें -  आज पूर्व सीएम रावत ने की प्रेस वार्ता,बोले -भाजपा नेताओं को हुआ राहुल फोबिया

छापेमारी के दौरान नुमाइश कैंपस के अंदर कूड़े का अंबार लगा हुआ दिखाई दिया। जिसका संज्ञान लेते हुए सिटी मजिस्ट्रेट ने नगर निगम को कूड़ा हटाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही नुमाइश संचालक का चालान काटने की कार्रवाई की जा रही है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999