
बागेश्वर :- शासन के निर्देशों के अनुपालन में जिलाधिकारी विनीत कुमार ने जनसामान्य सहित मा0 विधायकगण एवं मा0 मंत्री/सांसद गण के प्रतिनिधियों से मुकालात हेतु तिथि/समय निर्धारित किया गया है। आम जनता की समस्याओं का निराकरण हेतु सप्ताह के प्रत्येक दिन प्रात: 11.00 बजे से अपरान्हन 01.00 बजे तक (राजकीय अवकाशों अथवा अपरिहार्य परिस्थितियों को छोडकर) मुलाकात हेतु समय निर्धारित किया गया है। अपरिहार्य परिस्थितियों में अपर जिलाधिकारी/प्रभारी अधिकारी द्वारा जनता की समस्याओं के निराकरण हेतु जन सुनावार्इ की जायेगी तथा मा0 विधायकगण एवं मा0 मंत्रीगण/ मा0 सांसदगण के प्रतिनिधियों से मुलाकात हेतु सप्ताह में शुक्रवार का दिवस (राजकीय अवकाशों अथवा अपरिहार्य परिस्थितियों को छोडकर) प्रात: 11.00 बजे से अपरान्हन 01.00 बजे तक का समय नियत किया गया है।