भारत से पहली बार ये चार लोग करेंगे गगनयान में बैठकर अंतरिक्ष यात्रा? जानिए इनके नाम

खबर शेयर करें -




प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को उन चार अंतरिक्ष यात्रियों के नामों की घोषणा की है जो ISRO के गगनयान मिशन के तहत उड़ान भरेंगे। यह भारत का पहला अंतरिक्ष मिशन होगा। पीएम मोदी केरल के तिरूवनंतपुरम में विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर पहुंचे और यहीं पीएम मोदी ने यह घोषणा की है।

पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि मुझे यह जानकर बेहद खुशी हुई कि गगनयान में इस्तेमाल किए गए ज्यादातर उपकरण भारत में बने हैं। भारत का गगनयान हमारे अंतरिक्ष क्षेत्र को भी नई ऊंचाई पर ले जाने वाला है।

यह भी पढ़ें -  लालकुआँ में घरेलू रसोई गैस की भारी किल्लत, उपभोक्ता परेशान कालाबाजारियों की चाँदी

कौन है यह चार लोग?
पीएम मोदी ने घोषणा की है कि गगनयान में यात्रा करने वाले यह चार भारतीय अंतरिक्ष यात्री बालकृष्णन नायर ( ग्रुप कैप्टन, अंगद प्रताप, अजीत कृष्णन और शुभांशु शुक्ला होंगे। सभी भारतीय वायु सेना (आईएएफ) में विंग कमांडर या ग्रुप कैप्टन हैं और उनके पास बेहतरीन अनुभव भी है। इन्हें हर स्थिति से लड़ने और कामयाब मिशन की उम्मीद के साथ बेहतरीन तरह से तैयार किया गया है

Advertisement