विगत 43 माह से भगवती माइक्रोमैक्स के श्रमिकों का आंदोलन श्रम भवन में धरना प्रदर्शन जारी

खबर शेयर करें -

रुद्रपुर : भगवती माइक्रोमैक्स के श्रमिकों का 43 माह से लगातार आंदोलनरत हैं मैनेजमेंट को इस आंदोलन का कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा हैसिडकुल में जारी अन्य श्रमिक समस्याओं के समाधान को लेकर अन्य श्रमिक संगठनों को जोडकर एक बडे आंदोलन की तैयारी में जुटे और अन्य श्रमिक संगठनों को साथ में लेकर सभी भागदारी बढाने के लिए योजना बनाई ।

भगवती प्रबंधन द्वारा की गई 351 श्रमिक की गैरकानूनी छटनी बंदी और ले आफ, निष्कासन के खिलाफ अपनी कार्य बहाली व बकाया वेतन भुगतान और कोर्ट के आदेशों का परिपालन कराने को लेकर संघर्ष विगत 43 माह से न्याय के लिए श्रमिकों ने जारी रखा हैं।

यह भी पढ़ें -  दून में हुई लूट का UP पुलिस ने किया खुलासा! 4 गिरफ्तार

ज्ञात हो भगवती के श्रमिकों द्वारा कंपनी गेट पर गैरकानूनी छटनी बंदी के खिलाफ संघर्ष छटनी के दिनांक 27/12/2018 से ही कंपनी गेट पर महीला और पुरुष सहकर्मियों के साथ दिन व रात्रि का धरनारत थे।
भगवती प्रोडक्ट लिमिटेड प्लाट 18 सेक्टर 2 आई आई ई सिडकुल पंतनगर में स्थित कंपनी में दिनांक 27-12–2018 से 303 स्थाई श्रमिकों की गई गैर कानूनी छटनी को औद्योगिक न्यायाधिकरण हल्द्वानी ने गैरकानूनी घोषित करते श्रमिकों को सभी हित लाभ प्रदान किये थे और माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल ने आदेश को सही बताते हुऐ आदेश जारी किये ।
कोर्ट का आदेशों के परिपालन के लंबित होने के कारण श्रमिकों और श्रमिक परिवारों के संकट गहराता जा रहा हैं और श्रमिकों युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो रहा है इसके बावजूद भी विभाग द्वारा कोई कार्यवाही श्रमिक पक्ष में नहीं की जा रही हैं ।

यह भी पढ़ें -  यहां होगी 12 मार्च को राष्ट्रीय लोक अदालत

श्रमिकों कि छटनी के दिनांक से ही
गैर कानूनी काम बंदी अनिश्चित कालीन लेआफ के रुप में जारी हैं और साथ ही छटनी शुदा श्रमिकों का साथ देने के आरोप में युनियन अध्यक्ष का गैरकानूनी निलंबन कर दिया।
कोर्ट के आदेशों के बाद भी सिडकुल पंतनगर में कंपनी का मदर युनिट में काम बंदी जारी हैं जबकि इकाईयों में श्रमिकों का नियोजन और उत्पादन लगातार जारी हैं ।
श्रमिकों में रोष व्याप्त हैं ।

यह भी पढ़ें -  सरकार की घोषणा, यह सूचना देने वाले को मिलेगा 10 हजार का ईनाम

धरनारत श्रमिक के समर्थन के लिए ओमप्रकाश वर्मा, शिवदास मल्लिक, करोलिया लाइटिंग से अशोक सिंह मेहता, हरेन्द्र सिंह, ऋषिपाल, बड़वे इंजि0 लि0 से साहब सिंह, बोरा जी, और ठाकुर सिंह,सूरज सिंह बिष्ट, सुदेश सक्सेना,धरम पाल,हेम जोशी, धरमपाल, सूरज सिंह बोहरा,दीपक सनवाल, धीरज खाती, गणेश मेहरा, राजेंद्र नेगी,संत कुमार, कौशल कुमार,प्रकाश चंद्र आदि श्रमिक साथी उपस्थित रहे।

Advertisement