एक ही परिवार के चार सदस्य रहस्यमय ढंग से लापता, गुमशुदगी दर्ज

Ad
खबर शेयर करें -

एक ही घर से 2 महिलाओं व दो बच्चो समेत चार सदस्य रहस्यमय ढंग से लापता हो गए हैं परिजनों ने उन्हें रिश्तेदारों तथा आसपास के क्षेत्र में काफी तलाश कर लिया परंतु उनका कहीं पता नहीं लगने पाए पीड़ित ने कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराते हुए चारों को सकुशल बरामद कराए जाने की पुलिस से गुहार लगाई है। बता दें कि मानपुर आशा बिहार कॉलोनी निवासी हनीफ ने कोतवाली में दर्ज तहरीर में बताया है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड – यहां शीत लहर के चलते 20 जनवरी तक छुट्टी के निर्देश

पत्नि- सन्नो 23 वर्ष पत्नी हनीफ पुत्र अलफेज, 4वर्ष लडकी अलीना 18 वर्ष व भतीजी सोफिया 6 वर्ष, निवासी मानपुर आशा विहार कालोनी काशीपुर, उधम सिंह नगर दिनांक 18 मई 2023 को सुबह करीब 07:30 बजे रोजाना की भांति जी०जी०आई०सी० काशीपुर के लिये गयी थी। जो देर शाम तक भी घर वापस लोट कर नहीं आयी। रिश्तेदारों व आसपास के क्षेत्र में इन चारों की काफी तलाश की गई परंतु इनका कहीं पता नहीं लग सका उसने पुलिस से पत्नी पुत्री तथा पुत्र एवं भतीजी की सकुशल बरामदगी के पुलिस से गुहार लगाई है पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर लापता महिला तथा बच्चों की की खोजबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने चारों लापता महिला समेत बच्चों के फोटो सार्वजनिक करते हुए जनता से अपील करते हुए कहा है कि अगर किसी व्यक्ति को भी इनके बारे में कोई सूचना हो तो वह कोतवाली काशीपुर के नंबर 9411112904 पर फोन कर सूचना दें। या हनीफ (पिता) मो0नं0 9389930213 फोन कर सूचना दें।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999