नकली नोट लेकर नैनीताल घूमने पहुंचे चार युवक, एक गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

मुजफ्फरनगर से नैनीताल घूमने आए युवक को स्थानीय कारोबारियों ने नकली नोट के साथ दबोच लिया। पुलिस ने तलाशी ली तो आरोपी के पास से पांच सौ के चार नकली नोट जबकि दुबई के 200 दिरहम के 17 संदिग्ध नोट बरामद हुए हैं। युवक के तीन साथी फरार हैं।

मुजफ्फरनगर से नैनीताल घूमने आए युवक को स्थानीय कारोबारियों ने नकली नोट के साथ दबोच लिया। पुलिस ने तलाशी ली तो आरोपी के पास से पांच सौ के चार नकली नोट जबकि दुबई के 200 दिरहम के 17 संदिग्ध नोट बरामद हुए हैं। युवक के तीन साथी फरार हैं। पुलिस ने युवक के खिलाफ केस दर्ज करते हुए उसके फरार साथियों की तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें -  हरिद्वार का PRT मेट्रो प्रोजेक्ट राइडर शिप के अभाव में फिर लटका, HAM मॉडल पर होगा निर्माण

जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरनगर से अकील बालियान अपने तीन दोस्तों के साथ यहां घूमने आया हुआ है। मंगलवार की पार्किंग में वाहन पार्क करने के बाद चारों मल्लीताल बाजार में घूमने लगे। बड़ा बाजार क्षेत्र में शुभांजलि कलेक्शन में युवक अंडर गारमेंट्स खरीदने पहुंचे। दुकान में दुकान स्वामी कन्हैया जायसवाल का बेटा बैठा हुआ था। युवकों ने अंडर गारमेंट्स खरीदने के बाद जेब से 500 की गड्डी निकालकर एक नोट बढ़ाया। सामान खरीदने के बाद युवक चले गए।

यह भी पढ़ें -  लालकुआँ क्षेत्र के 15 होनहारों ने प्रदेश की मेरिट में बनाया अपना स्थान

कन्हैया दुकान पर पहुंचे तो उनके बेटे ने नोट के नकली होने का अंदेशा जताया। नोट देखने पर कन्हैया जायसवाल को भी नोट नकली लगा। उन्होंने तत्काल अन्य व्यापारियों को सीसीटीवी फुटेज भेजकर संबंधित युवकों की तलाश करने को कहा। दोपहर में मॉलरोड क्षेत्र में व्यापारियों ने चार में से दो युवकों को गुजरते देखा। सूचना पर मल्लीताल क्षेत्र में कन्हैया जायसवाल और अन्य लोगों ने अकील को दबोच लिया और कोतवाली ले आए

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999