पत्नी ने पति का प्राइवेट पार्ट काटकर ले ली जान, जिला सत्र न्यायाधीश ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा

खबर शेयर करें -

पिथौरागढ़: जिला सत्र न्यायाधीश ने पत्नी को पति की हत्या के मामले में दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। महिला ने प्रेम प्रसंग के चलते पति की हत्या की और उसके प्राइवेट पार्ट को काट दिया। मृतक के भाई की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था।

महिला को पति की हत्या का दोषी मानते हुए जिला सत्र न्यायाधीश शंकर राज ने आईपीसी की धारा 302 के तहत आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। रिपोर्ट्स के अनुसार 12 फरवरी 2022 को पिथौरागढ़ के दिगांस गांव की एक महिला ने अपने पति के साथ मारपीट करने के बाद उसका प्राइवेट पार्ट काटकर हत्या कर दी थी। मृतक के भाई की शिकायत पर राजस्व पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 और 201 के तहत मामला दर्ज किया।

यह भी पढ़ें -  देहरादून में बड़ा हादसा, सिलेंडर फटने से तीन मकानों में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी


पति को मिली अवैध संबंधों पर आपत्ति जताने की सजा
जांच में पता चला कि महिला के एक अन्य युवक के साथ अवैध संबंध थे। पति द्वारा अवैध संबंधों पर आपत्ति जताने पर महिला ने उसकी हत्या कर दी। अभियोजन पक्ष ने इस मामले में 8 गवाह पेश किए। जिला सत्र न्यायाधीश शंकर राज ने दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद महिला को दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास की सजा दी है और 70 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। यदि दोषी जुर्माना राशि चुकाता है, तो 50 हजार रुपए मृतक की बेटी को मुआवजे के रूप में दिए जाएंगे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999