रोशनी योजना के तहत लालकुआँ में छःदिवसीय अल्पसंख्यक महिलाओं का प्रशिक्षण कार्यक्रम के चौथे बैच का समापन

खबर शेयर करें -

लालकुआ। अल्पसंख्यक मंत्रालय,भारत सरकार के सहयोग से प्रगतिशील संस्था के तत्वावधान मे नई रोशनी योजना के तहत लालकुआँ में 6 दिवसीय अल्पसंख्यक महिलाओं के नेतृत्व विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के चौथे बैच के समापन सत्र में पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चन्द्र दुर्गापाल ने कहा कि महिलाए स्वरोजगार से आत्मनिर्भर बन सकती है व महिलाओं को हमेशा अपने हक के लिए तत्पर रहना चाहिए।
यहां राजीव नगर बंगाली कॉलोनी में आयोजित उक्त शिविर के समापन सत्र को संबोधित करते हुए दुर्गापाल ने कहा कि महिलाएं स्वयं सहायता समूह बना कर स्वरोजगार से जुड़ कर आत्म निर्भर बन सकती है। नगर पंचायत अध्यक्ष लालचन्द्र सिंह ने कहा घर मे एक महिला शिक्षित हो जाती है, तो वह अपने परिवार व सामाज को एक नई दिशा दे सकती है। और महिलाओं को अवसर मिले तो वह हर क्षेत्र में आगे बढ सकती है। सभासद दीपक बत्रा ने कहा कि कार्यक्रम में भाग ले रही अल्पसंख्यक महिलाओं को छः दिवसीय प्रशिक्षण में जो सिखाया उसका लाभ लेते हुॅए उन्हें अपना लघु कुटीर उद्योग चला कर स्वरोजगार अपनाना चाहिए।
कार्यक्रम के आयोजक प्रगतिशील संस्था के निदेशक शशि कुमार सिंह रावत ने बताया कि 6 दिवसीय इस कार्यक्रम में प्रतिभागियो को नेतृत्व विकास, स्वरोजगार, महिला सशक्तिकरण योजनाए, महिला अधिकार, जेंडर संवेदीकरण, सामाजिक सुरक्षा का अघिकार, शिक्षा का अधिकार, डिजिटल साक्षरता, सामुदायिक भागेदारी, स्वच्छ भारत अभियान, पर्यावरण,जल संरक्षण, उपभोक्ता फोरम, सूचना का अधिकार, अल्पसंख्यक समूदाय की छात्रवृत्ति, जीवन कौशल, स्वयं सहायता समूह, उद्यमिता विकास व अल्पसंख्यक कल्याण की राज्य सरकार तथा केन्द्र सरकार की योजनाओं के बारे में प्रशिक्षत किया गया। तथा प्रशिक्षण में भाग ले रही प्रत्येक महिला को उनके बचत खाते के माध्यम से सौ रूपया प्रति दिन के हिसाब से छः दिन का छः सौ रुपया छात्रवृति भी दी जायेगी।
कार्यक्रम में मास्टर टेनर अशोक सिंह रावत ने स्वरोजगार व नेतृत्व विकास पर प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अधिवक्ता किरन पन्त ने महिला हिसां, महिला अधिकारो पर प्रशिक्षत किया। समापन मे विशिष्ठ अथिति के रूप में भारतीय जनता पार्टी के मंडल उपाध्यक्ष हरीश नैनवाल, सामाजिक कार्यकर्ता राजेन्द्र चौहान, विकास सरकार, विमला रावत, हेमा बोरा, मार्था शाही ने अपने विचार रखे। इस अवसर पर 25 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षाथियों को प्रमाण पत्र दिये गये।
फोटो परिचय- अल्पसंख्यक प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र देते अतिथि

Advertisement
यह भी पढ़ें -  शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा किए गए के ट्रांसफर पर लगी रोक, बना चर्चा का विषय

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999