दिल्ली से जम्मू विदेशी पर्यटकों को लेकर गया था उत्तराखंड का टैक्सी ड्राइवर, आतंकियों ने किया हमला, हालत गंभीर

Ad
खबर शेयर करें -

, रुद्रपुर : श्रीनगर के शोपिया जिले के एक रिजार्ट पर आतंकियों ने हमला कर दिया। जिसमें रुद्रपुर के कीरतपुर निवासी दिलरंजन सिंह को आतंकवादियों ने गोली मार दी। उनकी हालत गंभीर बनी है। वह टैक्सी ड्राइवर हैं और दिल्ली से विदेशी पर्यटकों को लेकर जम्मू गए थे। वर्तमान में श्रीनगर हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।

हमले में घायल के स्वजन के अनुसार दिलरंजन सिंह टैक्सी चलाता है। करीब आठ वर्ष पहले परिवार संग कीरतपुर में आकर बस गया। दिलरंजन की पत्नी व बच्चे कीरतपुर में ही रहते हैं और वह इनोवा कार से टूरिस्ट गाइड और टूर का काम करता है। पिछले कई वर्षों से वह विदेशी सैलानियों को विभिन्न पर्यटन स्थल पर सैर कराता है। जिसके चलते उसकी विदेशियों से अच्छी जान पहचान भी है।
जर्मनी से कुछ पर्यटक श्रीनगर घूमने के लिए पहुंचे
20 मार्च को जर्मनी से कुछ पर्यटक श्रीनगर घूमने के लिए दिल्ली पहुंचे। इसके लिए दिलरंजन से फोन पर वार्ता हुई थी। 20 मार्च को दिलरंजन यहां से रवाना हुआ और श्रीनगर पहुंचे थे। पर्यटकों के साथ ऐतिहासिक मुगल रोड पर पदपावन हरपोरा स्थित एक रिसोर्ट में ठहरा था। यह रिसोर्ट शोपियां शहर से मात्र तीन किलोमीटर की दूरी पर है। तभी अचानक शाम को आतंकी रिसोर्ट में पहुंचे।

यह भी पढ़ें -  फूल से बच्चे को कूड़े के ढेर में फेंकने वाला इंसान या हैवान_पिता अरेस्ट

उन्होंने कमरे के भीतर घुसकर दिल रंजन सिंह को गोली मारी दी। इसके बाद वह वहां से भाग गए। जहां उन्हें श्रीनगर हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया। इधर घटना की खबर लगते ही स्वजन परेशान है और यहां से दिलरंजन का भाई श्रीनगर के लिए रवाना हो चुके हैं। बताया जा रहा है कि दिलरंजन पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के करीबी हैं। उन्होंने बताया कि हरसंभव मदद की जाएगी। फिलहाल वह खतरे से बाहर है

यह भी पढ़ें -  विश्व अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन में हल्द्वानी के युवा कवि गर्वित तिवारी को बुलंदी साहित्य सेवा समिति द्वारा सम्मानित, इंडिया वर्ल्ड रिकॉर्ड एवं हाॅवर्ड वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज
Ad
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999