गौधाम हरे कृष्णा आश्रम से श्री राम कथा के उपलक्ष में पंचायत घर शिव मंदिर तक भव्य कलश यात्रा देखें वीडियो

खबर शेयर करें -

हिंदू नव वर्ष के नवरात्रि के शुभ अवसर पर गोधाम हरे कृष्णा आश्रम से कलश यात्रा में सैकड़ो महिला पुरुष श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया हरे कृष्णा हरे कृष्णा की धुन पर नाचती गाती हुई महिलाएं गोधाम से पंचायत घर शिव मंदिर तक कलश यात्रा में भाग लिया

खष्टी देवी स्कूल के बच्चों ने बैंड बाजे की धुन पर लोगों का मन मोह लिया बैंड बाजे धुन में नाचते गाते भक्त जनों द्वारा बड़े उल्लास के साथ कलश यात्रा की शोभा बढ़ाई आश्रम के भक्तों द्वारा हरि नाम संकीर्तन कर लोगों को नाचने के लिए मजबूर कर दिया नाचते गाते हुए बड़े धूमधाम से भव्य कलश यात्रा का वापस हरे कृष्णा आश्रम गोधाम में समापन किया।

यह भी पढ़ें -  खड़िया लेकर राजस्थान जा रहा ट्रक भाखड़ा पुल के पास बेकाबू होकर पलट गया

हल्दूचौड़ चौकी के इंचार्ज गौरव जोशी अपनी टीम के साथ यात्रा में ट्रैफिक व्यवस्था को संभाले हुए थे।इस अवसर पर पूर्व प्रधान बी,डी खोलिया ,मोहन चंद दुर्गा पाल, पूर्व प्रधान इंद्र सिंह बिष्ट, पूर्व बीडीसी मेंबर भास्कर भट्ट ,ग्राम प्रधान मीना भट्ट ,विजय खोलिया, शुभम अंडोला ,गोपाल जोशी समेत सैकड़ो महिला पुरुषों ने कलश यात्रा में भाग लिया।

Advertisement