गौधाम श्री श्री गौर राधा कृष्ण मंदिर नित्यानंद पाद आश्रम मैं 6 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाने का संकल्प

खबर शेयर करें -

महामंडलेश्वर 1008 श्रील नव योगेंद्र स्वामी महाराज जी से आशीर्वाद लेते गौधाम व्यवस्थापक रामेश्वर दास प्रभु

हल्दुचौड ।श्री श्री गौर राधा कृष्ण मंदिर नित्यानंद पाद आश्रम गौधाम हल्दुचौड व्यवस्थापक रामेश्वर दास प्रभु ने वृंदावन में श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर श्रील नव योगेंद्र स्वामी महाराज से 6 अप्रैल को हनुमान जयंती गौधाम में 1600 हरि भक्तों द्वारा प्रातः 10:00 से शाय 6:00 बजे तक हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे।
हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे।। चौसठ माला जाप प्रति व्यक्ति 16 करोड़ हरि नाम कार्यक्रम लेकर गुरुजी का आशीर्वाद लिया ।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल पुलिस ने 2179000 के गुम हुए 128 मोबाइल लौटाए, गुमशुदा मोबाइल वापिस पाकर,बोले थैंक्यू नैनीताल पुलिस


इधर आज वृंदावन से गौधाम पहुंचे व्यवस्थापक रामेश्वर दास प्रभु जी ने बताया कि यह कार्यक्रम गुरु महाराज श्रील नवयोगेंद्र स्वामी जी की शुद्ध भक्ति के प्रचार से ही प्रेरणा मिली है। वहीं उन्होंने बताया कि इस समय 900 रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन हो चुके हैं और अधिक से अधिक भक्तों से इस दिव्य हरिनाम में भाग लेने के को कहा। इस अवसर पर मुख्य रूप से गोविंद भट्ट , गोपीनाथ दास, नारद मुनि दास,बलराम निताई दास, कमलेश भट्ट, सविता माता, मणि शंकर दास, त्रिलोक सुयाल, केवल प्रभु, मानस तिवारी, गोपाल जोशी, ज्वाला प्रसाद व पूर्व प्रधान बी.डी. खोलिया समेत अनेकों भक्तगण मौजूद थे

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999