यहां प्रोपर्टी डीलर को घर में गोलियों से भूना , इलाके में हडकंप

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से सनसनीखेज वारदात की खबर सामने आई है यहां रविवार की देर रात कनखल थाना क्षेत्र में प्रॉपर्टी डीलर अमरदीप चौधरी की उसी के साझेदार और उसके दो बेटों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हमलावरों ने अमरदीप के सिर से तमंचा सटाकर दो गोलियां मारी। इस दौरान अमरदीप के भाई पर भी फायरिंग की गई लेकिन वह बाल-बाल बच गया वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो

प्राप्त समाचार के मुताबिक रविवार की रात लगभग 11:30 बजे हरिद्वार के जगजीतपुर में रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर व अधिवक्ता अमरदीप चौधरी की उसके परिचितों ने ही गोली मारकर हत्या कर दी है। गोलीकांड के दौरान अमरदीप और उसका भाई बादल चौधरी ओलिविया स्कूल के पास अपने परिचितों के घर पर लेन-देन का हिसाब करने गए थे, उसी दौरान लेनदेन को लेकर आपस में बात बिगड़ गई और परिचितों ने ताबड़तोड़ गोली अमरदीप पर बरसा दी, उसके भाई बादल पर भी फायर झोका लेकिन वह बच निकला।

यह भी पढ़ें -  मोटाहल्दू में शुरू होगा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन…. इस मुद्दे को लेकर हो रहा है यह आंदोलन

हत्याकांड से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। हालांकि अमरदीप चौधरी पर कई मुकदमे दर्ज थे, मामले की सूचना मिलते ही उनके घर पर भीड़ जमा हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जानकारी जुटा रही है। हालांकि अभी पुलिस कुछ कहने से बच रही है। गोली लगने पर अमरदीप के परिजन उसे अस्पताल लेकर गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जैसे ही अमरदीप को गोली लगी तो उसके परिजन अस्पताल लेकर चले गए, जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया है।

सिर से सटाकर मारी दो गोली , मौके पर 10 राउंड फायर

हरिद्वार। बताया जा रहा है अमरदीप और राजकुमार के बीच कहासुनी के बाद धक्कामुक्की हो गई। इसी बीच राजकुमार के बेटों ने तमंचे से अमरदीप पर फायरिंग कर दी। पहले गोली उसकी कमर में लगी। इसके बाद आरोपियों ने सिर से सटाकर दो बार गोली चलाई जिससे अमरदीप की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपियों ने सोनू राठी पर भी फायर झोंक दिया।

यह भी पढ़ें -  आमा को मुम्बई से ढूंढने में कामयाब हुई अल्मोड़ा पुलिस,CM ने जतायी ख़ुशी..

सोनू किसी तरह वहां से बचकर निकल गया। उसने तुरंत अमरदीप के भाई बादल चौधरी को फोन पर घटना की जानकारी दी। आनन-फानन में बादल मौके पर पहुंचा तो आरोपियों ने उस पर भी फायर झोंक दिया। गनीमत रही कि गोली बादल को छूकर निकल गई। मौके पर करीब 10 राउंड फायर किए गए। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

सूचना पर पहुंचे पुलिस अधिकारी , जांच में जुटे

घटना की जानकारी मिलते ही एसपी क्राइम रेखा यादव, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, सीओ सिटी मनोज कुमार ठाकुर सहित कई थानों की पुलिस घटनास्थल और अस्पताल पहुंची और मामले की गहनता से तफ्तीश की। वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

फाइल फोटो- अमरदीप चौधरी

पिछले दिनों हुई थी गैंगस्टर की कार्रवाई
भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष रहे अमरदीप चौधरी की राजनीति में शुरुआत गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के छात्र संघ से हुई। अमरदीप के खिलाफ कनखल थाने में कई मुकदमे दर्ज होने के साथ ही गैंगस्टर की कार्रवाई भी पिछले दिनों हुई थी। अमरदीप चौधरी के खिलाफ हरिद्वार जिले में मारपीट समेत कई मामलों में मुकदमे दर्ज थे। उसे एक बार जिला बदर भी किया जा चुका है। इससे पहले गुरुकुल विश्वविद्यालय में वह छात्र राजनीति में काफी सक्रिय रहा था।

यह भी पढ़ें -  गौलापार- यहाँ सुबह धू धू कर जली झोपड़ी, लाखों का सामान खाक…

आरोपी का भी रहा है अपराधिक इतिहास
बताया जा रहा है कि हत्या का मुख्य आरोपी राजकुमार राठी मूल रूप से मेरठ का रहने वाला है। उसका अपराधिक इतिहास भी रहा है। इसी वजह से वह मेरठ से फरार होकर कुछ साल पहले कनखल में रहने लगा। मेरठ में उसके खिलाफ कई मुकदमें हैं। उसका छोटा बेटा मंदीप उर्फ गोली भी पिता की राह पर चल रहा था। बालिग होने से पहले भी उस पर कई बार गोली चलाने के आरोप हैं। बालिग होने के बाद वह खुलेआम गोली चलाने के आरोप में गिरफ्तार भी हो चुका है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999