सरकार राज्य के विकास के लिए दृढ़ संकल्पित-धामी

खबर शेयर करें -

       उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने दो दिवसीय चंपावत दौरे पर परिवार संग  आज चैत्र नवरात्र के शुभारंभ दिवस पर उत्तर भारत के प्रसिद्ध धाम मां श्री पूर्णागिरी में पूजा अर्चना कर प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की।

सीएम धामी ने कहा कि सरकार राज्य के विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को नंबर वन बनाए जाने पर काम किया जाएगा। कहा कि उत्तराखंड को आगे ले जाने के लिए हमारी सरकार ने कार्य करना प्रारंभ कर दिया है। पूरे रोड मैप के अनुसार कार्य किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि मां पूर्णागिरी धाम भारत का प्रसिद्ध धाम है, यहां देश के कोने कोने से श्रृद्धालु आते हैं। कहा कि जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए यहां श्रृद्धालुओं के लिए सभी आवश्यक सुविधाओं को सुदृढ़ किया जाएगा। कहा की संचार सुविधाओं को को सुदृढ़ किया जाएगा।
उन्होंने बूम के शारदा घाट में नदी द्वारा हो रहे भूमि कटान का औचक निरीक्षण किया। तथा भू कटान का जायजा लिया। उन्होंने जिला प्रशासन को इस पर तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए।
इसके बाद माननीय मुख्यमंत्री ने टनकपुर के शारदा घाट का भी निरीक्षण किया। साथ ही घाट में हुए नुकसान का जायजा लिया एवं लोगों की समस्याओं को सुना। उन्होंने मुख्य सचिव से दूरभाष पर वार्ता कर शारदा नदी में अपस्ट्रीम खनन करने की प्रक्रिया को पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने 370 हेक्टेयर क्षेत्र में होने वाले अपस्ट्रीम खनन में होने वाली सभी अड़चनों को दूर करने के निर्देश दिए जिससे आने वाले समय में घाट को बचाया जा सके। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से भी मिलकर उनकी बातों को सुना तथा प्रशासन को सक्रिय कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस दौरान टनकपुर के मुक्तेश्वर मंदिर में भी घंटी चढ़ाकर पूजा अर्चना की।
इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्रौद्योगिकी संस्थान में पहुंचकर कॉलेज का निरीक्षण किया। उन्होंने लाइब्रेरी, कंप्यूटर लैब, क्लासरूम एवं छात्र छात्राओं द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों का निरीक्षण किया। साथ ही संस्थान में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में शिरकत की।
कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय मुख्यमंत्री एवं विधायक श्री कैलाश गहतोड़ी ने दीप प्रज्ज्वलित कर की।
स्कूली छात्राओं ने स्वागत गान से माननीय मुख्यमंत्री का स्वागत किया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी दिए।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार सबका साथ सबका विकास एवं सबका प्रयास के सिद्धांत पर कार्य करती आई है एवं करेगी। इसी सिद्धांत पर कार्य करते हुए माननीय प्रधानमंत्री ने कोरोना काल में गरीब जनता को मुफ्त अनाज दिया गया है। इस योजना को राज्य में सितंबर माह तक बढ़ा दिया है।
उन्होंने कहा की टनकपुर बागेश्वर रेल लाइन पर कार्य करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है तथ इसके सर्वे के लिए 29 करोड़ रुपए भी जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा की गरीबों को ध्यान में रखते हुए योजनाओं का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने सरकार द्वारा उठाए गए कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र किया जिससे पिछले समय में जनता को लाभ पहुंचाया है।
उन्होंने कहा कि राज्य स्थापना के रजत जयंती के अवसर पर राज्य को देश का मॉडल राज्य बनाया जाएगा।
कहा की पर्यटन को विकसित किया जाएगा। पर्यटकों को राज्य के प्रति आकर्षित करने के लिए पर्यटन का विकास किया जाएगा।
इस दौरान उनके साथ विधायक श्री कैलाश गहतोड़ी, नगर अध्यक्ष विपिन कुमार, डीआईजी नीलेश आनंद भरणे, डीएम विनीत तोमर, एसपी देवेन्द्र पींचा, निदेशक इंजीनियरिंग कॉलेज अमित अग्रवाल, जिलाध्यक्ष दीपक पाठक समेत अन्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -  - मुख्यमंत्री सिंह तीरथ रावत पहुँचे हल्द्वानी दिवंगत नेता इंदिरा हृदयेश के पार्थिव शरीर को दी श्रद्धांजलि

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999