हल्द्वानी: कबाड़ बीनने वाले युवक ने चुरा लिया बाइक का साइलेंसर, CCTV में कैद हुई वारदात,देखे वीडियो

Ad
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी के रामपुर रोड स्थित गली नंबर 7 से एक अजीबोगरीब चोरी की घटना सामने आई है। यहां एक कबाड़ बीनने वाले युवक ने एक घर के आंगन में रखे बाइक के साइलेंसर को चोरी कर लिया। चोरी की यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

जानकारी के मुताबिक, कबाड़ बीनने वाला युवक गली में घूमते हुए एक घर में घुसा और कबाड़ बीनने के बहाने से आसपास नजर दौड़ाने लगा। मौका पाकर उसने घर के आंगन में रखे बाइक के साइलेंसर को अपने बड़े थैले में छिपा लिया और वहां से निकल गया।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी -(बड़ी खबर) 24 घंटे में लालकुआं में एक के बाद एक तीन कांग्रेसी नेताओ का इस्तीफा

videolink- https://youtube.com/shorts/muREFimNfj0?si=ObmCdS47dJ2mGeO5

घटना के बाद जब मकान मालिक को चोरी का पता चला तो उन्होंने सीसीटीवी फुटेज खंगाला, जिसमें युवक की हरकतें साफ-साफ दिखाई दे रही हैं। हालांकि, अभी तक मकान मालिक द्वारा इस मामले की कोई लिखित शिकायत (तहरीर) पुलिस को नहीं दी गई है।

इस संबंध में पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने के बाद ही मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में इस तरह की छोटी-छोटी चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, जिससे लोग चिंतित हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999