Haldwani News:दोस्त निकला दगाबाज,फौजी दोस्त के खाते से उड़ाए 8.5 लाख

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: सेना के एक जवान को अपने दोस्ती पर विश्वास करना भारी पड़ा है. दोस्त ने एक फौजी दोस्त को साढ़े आठ लाख की चपत लगा दी. दोस्त ने पहले एटीएम का पिनकोड पता कर लिया और फिर रकम निकालता रहा. पिथौरागढ़ जनपद के तहसील तेजम निवासी चंद्र भानु इटवाल सेना में कार्यरत है.

हल्द्वानी पुलिस में ताहिर देते हुए कहा है कि करीब एक साल पहले वह छुट्टी पर आया था इस दौरान पिथौरागढ़ जाने से पहले हल्द्वानी में अपने दोस्त कमलेश सिंह मर्तोलिया के घर दोनहरिया अंबानगर में रुका था.एक दिन वह एटीएम में पैसा निकालने गया जहां उसका दोस्त भी उसके साथ था इस दौरान उसका दोस्त कमलेश में पैसे निकालते हुए एटीएम का पिन नंबर देख लिया रात को वह कमलेश के यहां ही रुका तो उसने एटीएम निकाल लिया.

यह भी पढ़ें -  रॉयल्टी के रेट कम करने को लेकर शासन स्तर पर संबंधित विभागों के बीच हुई बैठक में बनी सैद्धांतिक सहमति


वापसी में दिल्ली जाने पर उसने देखा कि उसके पास एटीएम नहीं है.उसने कमलेश को फोन किया तो उसने कहा कि एटीएम उसके घर रह गया है जिसे वह उसके घर पहुंचा देगा.
करीब एक साल तक चंद्र भानु जम्मू कश्मीर क्षेत्र में ड्यूटी पर रहा .इस बीच कमलेश से संपर्क करने की कोशिश की तो उसका मोबाइल नंबर बंद आया. बाद में उसने घर आकर बैंक खाता चेक किया तो पता चला कि खाते से 8.50 रुपये की रकम निकाली जा चुकी है

यह भी पढ़ें -  कोरोना के बढ़ते मामलों के दृष्टिगत स्वास्थ्य महकमा अलर्ट , सभी जिलों को एडवाइजरी जारी


खाते से पैसे निकले होने की जानकारी मिलते उसके होश उड़ गए बैंक में जानकारी ली तो पता चला कि उसके एटीएम कार्ड से जगह-जगह पैसे निकाले गए हैं. पीड़ित फौजी ने पुलिस में तहरीर देते हुए दोस्त के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है पूरे मामले में हल्द्वानी पुलिस ने 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999