हल्द्वानी- जाम के झाम में उलझा शहर, पुलिस और प्रशासन के पास नहीं कोई ठोस रणनीति

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी में शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरीके से चरमरा गई है, ट्रैफिक पुलिस और सीपीयू द्वारा ट्रैफिक व्यवस्था को ठीक करने के दावे किए जा रहे है, लेकिन उनके दावों की पोल खुलती जा रही है, वर्कशॉप लाईन और उसके आसपास गलत तरीके से गाड़ियों की मरम्मत सड़क किनारे ही की जा रही है, ऐसे में तिकोनिया से लेकर KMOU स्टेशन तक लंबा जाम लग रहा है, जिसका असर नैनीताल रोड पर भी पड़ता है, पुलिस के आला अधिकारियों के सारे दावे हवा हवाई साबित हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें -  यहां डीएम ने जनहित कार्यों के लिए अपने अनटाइड फंड से इतनी धनराशि की स्वीकृति दी

वही दीपावली का पर्व नजदीक है, जिसके चलते भी बाजारों में भीड़ हो रही है, ऐसे में ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर करने के लिए उचित एवं प्रभावी कदम उठाने की जरूरत है। वहीं जिला प्रशासन भी इस और कोई खास ध्यान नहीं दे रहा है, जिला प्रशासन के अधिकारी सिर्फ ऑफिस में बैठकर मीटिंग और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ही कर रहे हैं, जिसका खामियाजा हल्द्वानी शहर की आम जनता, पर्यटक और स्कूली बच्चों को उठाना पड़ता है। आपको बता दें मुख्यमंत्री पुष्कर धामी हल्द्वानी को स्मार्ट सिटी के साथ साथ ट्रैफिक मुक्त शहर बनाना चाहते हैं, सीएम धामी की उम्मीदों पर अधिकारियों द्वारा पानी फेरने का काम किया जा रहा है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999