हल्द्वानी से ससुराल रुद्रपुर गये एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। बेटे की मौत के बाद परिजनों को कोहराम मच गया। मृतक के परिजनों ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। जिसे लेकर बुधवार को परिजन कोतवाली पहुंचे। बताया जा रहा कि मामला एक महीना पुराना है परिजन अब ससुरालियो पर हत्या करने का आरोप लगा रहे।
मूलरूप से काठगोदाम रोसिला निवासी गिरीश आर्या रुद्रपुर में एक कंपनी में काम करता था। रुद्रपुर में ही अपनी पत्नी के साथ रहता था। मृतक गिरीश के भाई चंदन राम का कहना है कि गिरीश की शादी वर्ष 2022 में हुई थी। परिजनों का आरोप है कि पत्नी व उसका परिवार गिरीश पर पैसों के लिए दबाव बनाता था। उसकी पत्नी पूजा ससुराल के बजाय मायके में रहना चाहती थी। ऐसे में गिरीश पत्नी को रुद्रपुर ले गया। लेकिन वहां भी दोनों के बीच लड़ाई होती थी। विगत 15 सितंबर को पूजा बिना बताये मायके चली गई। जब गिरीश उसे लेने पहुंचा तो पूजा ने साथ आने से मना कर दिया ।ससुरालियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद 21 सितंबर को गिरीश अपना एटीएम, मोबाइल और कमरे की चाबी लेने फिर ससुराल गया, लेकिन लौट कर नहीं आया। उसके अगले दिन सुबह ससुराल से 20 कदम दूर पेड़ पर उसकी लाश लटकती हुई मिली।
पोस्टमार्टम के बाद चंदन राम ने आरोपियों के खिलाफ काठगोदाम थाने में तहरीर दी। आरोप है कि पुलिस ने उनकी तहरीर पर कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके बाद वह बुधवार को कोतवाली पहुंच ससुरालयों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है