नीम करोली बाबा के भक्तों के लिए सुखद खबर कैंची धाम के कपाट खुले

खबर शेयर करें -

भवाली से बाबा नीम करौली के भक्तों के लिए सुखद खबर सामने आई है। कैंची धाम के कपाट भक्तों के लिए खोल दिए गए हैं।विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम मंदिर के द्वार मंगलवार से श्रद्धालुओं के लिए खोले गए हैं। हालांकि ये ध्यान रहे कि भक्तों को कोरोना के नियमों का पालन करते हुए ही बाबा के दर्शन करने होंगे। लाजमी है कि कोरोना अभी पूरी तरह से परिवेश से गायब नहीं हुआ है।कोरोना संक्रमण के चलते 15 जून मंदिर के स्थापना दिवस पर श्रद्धालुओं को बाबा के दर्शन करने की अनुमति नहीं थी। लेकिन अब मंदिर समिति के सदस्यों द्वारा श्रद्धालुओं को सामाजिक दूरी के साथ दर्शन कराना शुरू हो गया है।मंगलवार को कैंची धाम मंदिर के कपाट खुलने के साथ ही भक्तजनों की भीड़ आनी शुरू हो गई। करीब एक हज़ार लोगों ने शाम होने तक दर्शन कर लिए थे।मंदिर समिति प्रबंधक विनोद जोशी ने बताया कि मंगलवार को श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के द्वार खोल दिए गए हैं। वहीं, ग्राम प्रधान पंकज निगल्टिया ने बताया कि कोरोना संक्रमण के प्रकोप को देखते हुए मंदिर के द्वार बंद किए गए थे। मगर अब मंदिर में श्रद्धालु दर्शन पूजन कर सकेंगे।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  फर्जी सीबीआई का डीसीपी बनकर युवती से कर ली सगाई, पर शादी होने से पहले आया पुलिस के गिरफ्त में