हरक सिंह रावत की फिर बढ़ी मुश्किलें, सहसपुर जमीन घोटाला मामले पर ED ने दाखिल किया आरोप पत्र

Ad
खबर शेयर करें -
From where will Harak Singh Rawat contest elections? Statement came out, tell me your name

हरक सिंह रावत की एक बार फिर मुश्किलें बढ़ गई हैं। सहसपुर जमीन घोटाला मामले पर ईडी (ED) ने हरक सिंह रावत समेत पांच के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है।

सहसपुर जमीन घोटाला मामले पर ED ने दाखिल किया आरोप पत्र

सहसपुर जमीन घोटाला मामले पर हरक सिंह रावत की मुश्किलें बढ़ गई हैं। ईडी ने हरक सिंह समेत पांच के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है। चार्जशीट में हरक सिंह रावत की पत्नी दीप्ति रावत, बिरेंद्र सिंह कंडारी (हरक सिंह के करीबी), लक्ष्मी राणा (हरक सिंह रावत की करीबी) और पूर्णा देवी मेमोरियल ट्रस्ट को आरोपी बनाया है।

यह भी पढ़ें -  हरिद्वार और नैनीताल-ऊधम सिंह नगर संसदीय सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों की आज हो सकेगी घोषणा

सहसपुर जमीन घोटाला क्या है ?

ईडी की जांच में सामने आया कि साल 2017 में साजिश के तहत 70 करोड़ रुपये की 101 बीघा जमीन खरीदी गई थी। यह जमीन सहसपुर क्षेत्र में स्थित है, जिस पर बाद में दून इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस की नींव रखी गई। ईडी पहले ही इस पूरी जमीन को अटैच कर चुकी है और ट्रस्ट के आर्थिक लेनदेन की जांच भी जारी है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखण्ड राज्य महिला आयोग ने दुष्कर्म पर महिला आयोग की अध्यक्ष ने जताई कड़ी निन्दा, आरोपी को किसी भी हाल में नही बख्शा जाएगा

ED ने कोर्ट में पेश किए हैं अहम दस्तावेज

आरोप है कि इस जमीन को खरीदने में कालेधन का इस्तेमाल हुआ और ट्रस्ट को ढाल बनाकर संपत्ति को सफेद करने की कोशिश की गई। सूत्रों के अनुसार, ईडी ने इस मामले में कई अहम दस्तावेज और बैंक ट्रांजेक्शन रिकॉर्ड कोर्ट में पेश किए हैं, जो इस घोटाले की परतें खोलते हैं।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999